
,,
हापुड़। हापुड़ में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा कारनामा देखने को मिला है। ट्रैफिक पुलिस के कारनामे से एक ट्रैक्टर चालक किसान पर हेलमेट नहीं लगाने और डीएल नहीं होने पर 3 हजार रूपये का ई चालान पहुंचा है। जिसे देख किसान के होश उड़ गए। इस चालान के बाद किसान पिछले 15 दिनों से ई-चालान लेकर पीड़ित किसान न्याय के लिए चककर काट रहा है। वहीं मामला सामने आने के बाद ट्रैफिक इंचार्ज ने इसे टेक्निकल फाल्ट बताते हुए जल्द सही करने की बात कही है।
दरअसल आपको बता दें की देवेंद्र कुमार एक किसान है और वह हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रहता है। किसान देविंदर ने बताया कि उनके पास एक ट्रैक्टर है जो उनकी माता शकुंतला देवी के नाम है। पीड़ित किसान का कहना है कि उनके मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज आया। जिसमें उनके ट्रैक्टर का नंबर UP37- F - 9760 दर्शाया गया और चालान की 3 हजार की रकम दर्शायी गई। लेकिन ई-चालान पर बाइक सवार युवक का चालान दर्शाया है। चालान में फोटो भी बाइक का आ रहा है लेकिन चालान का मैसेज ट्रैक्टर मालिक के पास पहुंचा और ट्रैक्टर के नंबर पर चालान चढ़ा हुआ है। जिससे किसान देवेंद्र को काफी परेशानी हो रही है।
ट्रैक्टर चालक देवेंद्र आरटीओ ऑफिस चालान लेकर पहुंचे तो आरटीओ विभाग ने इस चालान को ट्रैफिक पुलिस की गलती बताया। जिसके बाद पीड़ित किसान देवेंद्र ई-चालान लेकर ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा। जिसे देखकर ट्रैफिक पुलिस भी हैरान रह गयी और जल्द ही उसे सही करने की बात कहने लगी। ट्रैफिक इंचार्ज अजय वीर सिंह ने कहा कि किसी भी निर्दोष को ऐसे नहीं भुगतना पड़ेगा।
Updated on:
18 Oct 2019 12:26 pm
Published on:
18 Oct 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
