31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा नदी में ट्रैक्टरों का स्टंट, पुलिस देखती रही, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

Tractor Stunts Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग नदी में ट्रैक्टरों से स्टंटबाजी कर रहे हैं। ये वीडियो हापुड़- कार्तिक मेले का बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Hapur Youths performed stunts with tractors in river Ganga in Kartik fair

गंगा नदी में ट्रैक्टरों से स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

Tractor Stunts Video: हापुड़- कार्तिक मेले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर गंगा नदी में कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर उतर गए हैं और स्टंटबाजी कर रहे हैं। ये स्टंटबाजी काफी खतरनाक हो सकती है। मेले में मौजूदपुलिस कर्मी इन स्टंटबाजों को ऐसा करने से रोक पाए हैं।

बता दें कि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में आसपास के जिलों के साथ राज्यों के श्रद्धालु भी भारी संख्या में पहुंचते हैं। 17 नवंबर से मेले का शुभारंभ भी हो चुका है, जो 29 नवंबर तक चलेगा। मेले की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है।

यह भी पढ़ें: नोएडा में कार बनी आग का गोला, दो शख्स जिंदा जले, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

17 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा मेला
गढ़ खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को उत्तरी भारत के मिनी कुंभ के रूप में ख्याति हासिल है। जो इस बार 17 नवंबर से आरंभ होकर 29 नवंबर तक चलेगा। जिसका मुख्य स्नान पर्व 26 और 27 नवंबर की रात में होगा। प्रति साल मेले में 30 से लेकर 35 लाख भक्तों का आगमन होता है। जिनके लिए सड़क, बिजली, पानी और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं जिला पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं। जबकि सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बलमौजूद होता है।

यह भी पढ़ें: 5 दिन बाद पता चला विश्वकप फाइनल में टीम इंडिया के हारने की वजह, मोहम्मद शमी ने अमरोहा पहुंचने पर किया खुलासा

Story Loader