29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की हापुड़ में टकराई कार, सिर में आई गंभीर चोट

यूपी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की कार हापुड़ में एस्कार्ट की गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में गुलाब देवी को सिर में गंभीर चोट आई हैं। गुलाब देवी और उनके ड्राइवर का इलाज रामा अस्पताल में चल रहा है।

2 min read
Google source verification

हापुड़ में गुलाब देवी की कार हादसे का शिकार हो गई, PC- Twitter

हापुड़: उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (70) मंगलवार को हापुड़ में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। उनकी एसयूवी पुलिस की एस्कॉर्ट जीप से टकरा गई, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है। दुर्घटना में एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी के ड्राइवर को भी हाथ में चोट लगी है।

मंत्री और उनके ड्राइवर को तुरंत रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी अभिषेक पांडे और पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील त्यागी के नेतृत्व में एक टीम मंत्री का इलाज कर रही है और उनके सिर का एमआरआई कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मंत्री गुलाब देवी मंगलवार दोपहर दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही थीं। उनकी एसयूवी के आगे पुलिस की एस्कॉर्ट जीप चल रही थी। पिलखुआ थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा के पास, पुलिस जीप के आगे चल रही एक निजी गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके परिणामस्वरूप, पुलिस जीप के ड्राइवर को भी अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, लेकिन मंत्री की एसयूवी पुलिस जीप से टकरा गई।

गुलाब देवी कार में पीछे बैठी थीं, और टक्कर इतनी तेज़ थी कि उनका सिर गाड़ी से टकरा गया, जिससे वह घायल हो गईं। टक्कर के कारण एसयूवी का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रामा अस्पताल में चल रहा इलाज

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। मंत्री को एक स्कॉर्पियो में बिठाकर टोल प्लाजा से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित रामा अस्पताल ले जाया गया। पिलखुवा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।

मंत्री के ड्राइवर सतबीर ने घटना का विवरण देते हुए बताया, 'मैंने टोल क्रॉस किया था और अभी ठीक से कार का गियर भी नहीं लग पाया था। तभी आगे वाली गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दी। एस्कॉर्ट वाली गाड़ी आगे चल रही थी, उसने भी अचानक ब्रेक लगा दी। उससे बचने के चक्कर में मेरी गाड़ी टकरा गई।'