
UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पोलिंग बूथ के बाहर से एक फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार हुआ है। ऑल्टो कार से मतदान केंद्र पहुंचा वर्दीधारी फर्जी इंस्पेक्टर खुद को इलेक्शन ड्यूटी में तैनात बता रहा था। लेकिन उसकी चोरी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। शक होने पर ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों ने जब उससे पूछताछ की। तब नकली CBI इंस्पेक्टर की सारी पोल खुल गई।
पकड़े गए व्यक्ति का नाम अंकित बताया जा रहा है। उसे पोलिंग बूथ से चंद कदमों की दूरी पर पकड़ा गया है। वह सफेद ऑल्टो कार से आया था और उसके कार में आगे उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था। इसके साथ ही लाल बत्ती भी लगी थी। व्यक्ति के पास से फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है। इसे दिखाकर वह मतदान केंद्र की जांच करने जा रहा था। एसपी ने इस पूरे मामले पर बताया कि गिरफ्तार हुआ व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।फिलहाल उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जा रही है। उसकी कार से कई फर्जी आई कार्ड मिले हैं। उसका मेडिकल भी करवाया जाएगा। ताकि पता चल सके कि वह सच में मानसिक रूप से बीमार है या मामला कुछ और है।
26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मतदान हो रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मथुरा बागपत, अमरोहा, बुलंदशहर,और अलीगढ़ में भी वोटिंग हो रही है।
Published on:
26 Apr 2024 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
