
पत्रिका लोगो
विभाग की टीम ने जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान के साथ हरदा- टिमरनी रोड़ पर चैकिंग की। निजी सवारी बस एमपी 41 एए 2727पर लंबे समय से 11.25 लाख रूपए टैक्स बाकी था,जिसे जब्त किया। इसके अलावा टीम ने बकाया टैक्स, बॉडी एक्सेस, बिना पंजीयन, अस्पष्ट रूप से पंजीयन क्रमांक, बिना बीमा, बिना पीयूसी, बिना फिटनेस व परमिट के चलाए जा रहे डंपर, यात्री बस, स्कूल बस, एवं ऑटो रिक्शा की जांच की। टीम ने करीब 18 वाहनों चेक किए। इनमें 4 वाहन के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 8000 रूपए जुर्माना वसूला।एक वाहन पर बकाया टैक्स के 71 हजार व दूसरे पर18000 रूपए ऑनलाइन जमा कराए।
3 वाहनों पर 23 हजार रूपए जुर्माना:
बुधवार को कलेक्टर,एसपी ने भ्रमण के दौरान
ग्राम जुगरिया व भमोरी के बीच मार्ग में एक्सटेंडेड बॉडी वाले 2 डंपर और एक अन्य बिना नंबर प्लेट वाले वाहन पर कार्रवाई के लिए आरटीओ से कहा। जिन्होंने वाहन मालिक राजेश जाट निवासी कुंजरगांव और सुरेश तंवर निवासी नयागांव नसरूल्लागंज के वाहन एक्सटेंडेड बॉडी के पाए जाने पर दोनों से 10-10 हजार जुर्माना वसूला।इसके अलावा ऋषि विश्नोई के वाहन में नंबर प्लेट और फिटनेस संबंधी कमी पाये जाने पर 3 हजार रूपए का जुर्माना वसूला।
हरदा। निजी बस ने नहीं दिया टैक्स किया जब्त।
Published on:
15 Feb 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
