
26th introduction conference of Agrawal Samaj will end today
युवक बोले् हमें, समझे और घर परिवार को साथ लेकर चलें
युवतियां बोली,हमारे पालकों को अपने माता पिता की दे सम्मान
युवक युवतियों ने मंच से बताई जीवनसाथी से जुड़ी अपेक्षाएं
अग्रवाल समाज का 26 वां परिचय सम्मेलन,आज होगा समापन
--समय की बचत और एक ही जगह बेटे और बेटियों के लिए अच्छे घर और वर की उपलब्ध कराने के लिए अग्रवाल समाज 25 साल से लगातार युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करा रहा है। इस साल भी मप्र के अलावा कई प्रांतों से समाज के लोग इसमें सहभागी बने। मुख्य अतिथि समाज के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, विशेष अतिथि लीला अग्रवाल थे। अध्यक्षता अनूप अग्रवाल ने की। परिचय सम्मेलन में 736 ने रजिस्ट्रेशन कराया।इनमें से 275 लड़कियां और 450 लड़के शामिल हैं। परिचय सम्मेलन के दौरान 10 जोड़ों के बीच परिणय सूत्र में बंधने पर लगभग सहमति बनी है।पहले दिन 200 लोगों ने परिचय दिया।
परिचय देने आयी युवतियों ने पहली अपनी खूबियां गिनाई। फिर कहा कि वे भी कई हुनर जानती हैं। वे यह चाहती है कि शादी के बाद उनका जीवनसाथी और ससुराल के लोग उसे अपनी योग्यता का उपयोग कर आगे बढ़ने में सपोर्ट करे। कुछ युवतियों ने यह भी कहा कि वे यह अपेक्षा रखती हैं कि उनका जीवनसाथी अपने माता पिता की तरह ही अपने सास ससुर का भी सम्मान करें।
युवकों ने मंच परिचय देते हुए अपनी शिक्षा,मासिक वेतन,व्यवसाय, के बारे में सिलसिलेवार बताया। फिर अपनी खूबियां गिनाई। वहीं जीवनसाथी से जुड़ी अपेक्षाओं के बारे में बताया। ज्यादातर युवाओं ने कहा कि वे ऐसा हमसफर चाहते हैं तो उन्हें समझे। उनकी घर परिवार की देखभाल करे। सभी का आदर और मान सम्मान करें। कुछ ने नौकरीपेशा जीवनसाथी को वरीयता देने की भी बात कही।
समाज के अतिथियों ने आयोजन का उददेश्य बताते हुए कहा कि यह परिचय सम्मेलन अग्रवाल समाज के पढ़े-लिखे युवा बेटे-बेटियों को परिचित कराने के बाद रिश्ते तय करने का मंच देता है। महंगाई और भागमभाग वाले इस दौर में समय की बचत के लिए यह आयोजन हो रहा है,जिससे छोटे बड़े शहरों में रहने वाले समाज के सभी लोगों को अपने बेटे बेटियों के लिए आसानी से उनकी पसंद के घर और वर वधु मिल सकें। इस साल सबसे ज्यादा पंजीयन हुए।
झलकियां
परिचय पुस्तिका में वर वधु तलाशते दिखे लोग
मौके पर रही कुंडली मिलान की व्यवस्था
-कुछ परिवारों के बीच मौके पर ही चली रिश्ते की बात
युवक युवतियों ने बेबाक दिया परिचय
-संचालकों ने रोचक अंदाज में बांधे रखा सभी को
-हर व्यवस्था के लिए बनाए थे काउंटर
Published on:
08 Jan 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
