
हरदा. नदी में नहाने गए 3 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो जाने के कारण क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है, बच्चों की मौत की घटना सुनकर परिजन रोते-बिलखते हुए नदी किनारे पहुंचे, तो बच्चों के शव देखकर उनका हाल बुरा हो गया, जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के हरदा जिले की जीवन रेखा कही जाने वाली अजनाल नदी में स्थित चकरी घाट के समीप रविवार को 3 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है, ये तीनों रविवार को नहाने के लिए गए थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई, इस मामले की जानकारी मिलते ही कुछ ग्रामीण नदी में उतरे और उन्होंने दो शवों को बाहर निकाल लिया है, एक बच्चे का शव ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मामले में जब लोगों ने सिटी कोतवाली, सिविल लाइन थाना प्रभारी और वार्ड पार्षद को फोन लगाया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया, ऐसे में लोग काफी देर तक परेशान होते रहे। दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं।
हरदा के अजनाल नदी में डूबे तीनों किशोरों की पहचान हुई। मृतकों के नाम सोनू पिता लखनसिंह बघेल 16, तिलक पिता दिनेश चौरे 15, मोहित पिता विजय बामने 15, तीनों निवासी ग्राम हवाला तहसील खिरकिया थाना छिपाबढ़ के रहने वाले हैं।
15 दिन में दूसरा हादसा, एक दिन में 2 हादसे
अजनाल नदी में पानी में डूबने के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर करीब 5 लोगों की पिछले 15 दिनों के दौरान मौत हो चुकी है, वहीं मध्यप्रदेश में एक ही दिन में रविवार को 2 अलग-अलग स्थानों पर पानी में डूबने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है, पानी में डूबने के कारण जहां हरदा में तीन बच्चों की मौत हुई है, वहीं जबलपुर में नर्मदा के दद्दाघाट में दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई है, जिसमें एक बच्चा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव पटेल का पुत्र अतुल पटेल (24) और उसका दोस्त सत्यम पटेल (25) शामिल हैं।
Updated on:
14 May 2023 02:29 pm
Published on:
14 May 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
