
साधारण से सवाल का साइंस टीचर ही नहीं दे पाई जवाब
खिरकिया. एसडीएम बीपी यादव प्रतिभा पर्व परीक्षा के अवलोकन के लिए निकले तो जमीनी सच्चाई उजागर हो गई। स्कूलों में चल रही कई गड़बडिय़ां सामने आ गईं। एक स्कूल में वहां की साइंस टीचर पाचन संस्थान के संबंध में पूछे गए सवाल का सही उत्तर नहीं दे पाईं। इस पर एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को शिक्षण के साथ प्रकृति से जुडऩा भी सिखाएं। ऐसे में विज्ञान के प्रति उनकी उत्सुकता जागेगी और वे खेल-खेल में विज्ञान की अवधारणा भी समझ सकेंगे। माध्यमिक शाला छुंरीखाल में विज्ञान किट बंद मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल किट निकलवाकर उसका उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को आयताकार, वर्गाकार एवं गणित की संक्रियायें भी समझाईं। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों की संख्या नहीं बता पाने पर कार्यकर्ता, सहायिका को नोटिस जारी करने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिए जाने की बात कहीं। माध्यमिक शाला मोरगढ़ी में मध्यान्ह भोजन कक्ष में मध्यान्ह भोजन का टेस्ट लेकर देखा तथा सब्जी की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए। यहां विज्ञान शिक्षक से पाचन संस्थान के संबंध में पूछे गए सवाल का सही उत्तर न दे पाने पर वे भड़क उठे। उन्होंने साइंस टीचर को फटकार लगाते हुए कहा कि माइक्रोबॉयोलॉजी से एमएससी हो पर इतना नहीं मालूम, बच्चों को क्या समझा पायोगे? अब पूरी तैयारी करके घर से आओ फिर पढ़ाओ। उन्होंने शीघ्र ही शाला मेें बच्चों से चर्चा करने फिर आने की भी बात कही। उन्होंने प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला छुरीखाल, मोरगढ़ी, चिकलपाट, कुकड़पानी का निरीक्षण भी किया। चिकलपाट में बच्चों के साथ सामूहिक प्रार्थना के बाद मध्यान्ह भोजन भी किया। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा की। भ्रमण के दौरान पर्यवेक्षक प्रौढ़ शिक्षा उमाकांत वर्मा, बीआरसी नरेन्द्र शाह, बीएसी संदीप शिवहरे भी उपस्थित रहे।
Published on:
15 Dec 2018 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
