17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp election 2018: यहां चाचा के सामने भतीजे को उतारा मैदान में, जानिए पार्टी के नए चेहरे की खासियत

इस नाम को पार्टी ने दौबार दिया मौका, टिमरनी से आया नया चेहरा

2 min read
Google source verification

हरदा

image

poonam soni

Nov 04, 2018

mp election

Mp election 2018: यहां चाचा के सामने भतीजे को उतारा मैदान में, जानिए पार्टी के नए चेहरे की खासियत

हरदा. कांग्रेस ने शनिवार रात पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा की। पार्टी ने संगठन के कई नेताओं के भारी विरोध के बावजूद हरदा सीट से मौजूदा विधायक डॉ. आरके दोगने को दूसरी बार मौका दिया। वहीं अजजा वर्ग आरक्षित टिमरनी सीट पर नया चेहरा सामने लाया गया। कांग्रेस ने यहां से युवा नेता अभिजीत शाह को मैदान में उतारा है। अभिजीत शाह मौजूदा विधायक संजय शाह के भतीजे हैं। लिहाजा यहां मुकाबला कांटे का रहेगा।

पूर्व मंत्री कमल पटेल को हराया था डॉ. दोगने ने
वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में डॉ. आरके दोगने क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री कमल पटेल को 4651 वोट से शिकस्त देकर पहली बार विधायक बने थे। प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल होने के बावजूद उनके द्वारा पटेल को हराने से वे चर्चा में आ गए। तब डॉ. दोगने को 74607 तथा भाजपा के कमल पटेल को 69956 वोट मिले थे।

विधायक के खिलाफ लगातार मोर्चा खोला अभिजीत ने
केबिनेट मंत्री विजय शाह व विधायक संजय शाह के भतीजे अभिजीत शाह क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। अपने चाचा संजय शाह के खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए वे शुरू से ही मोर्चा खोले रहे। वह क्षेत्र का विकास न कर पाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने लोगों से सतत संपर्क रखा।