19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी और निजी कॉलेजों में 25 से शुरु होंगे एडमिशन

  हरदा। उच्च शिक्षा विभाग इस साल सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के यूजी और पीजी पाठयक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिया 25 मई से शुुरु करेगा। शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए होने वाले इस प्रवेश प्रक्रिया में इस साल एक मुख्य और तीन सीएलसी यानि कॉलेज लेवल काउंसलिंग राउंड होंगे। जिसके माध्यम से दोनों स्तर के विभिन्न संकायों में प्रवेश मिलेगा। कॉलेजों में एडमिशन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। यह प्रवेश प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन होगी।

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

May 22, 2023

सरकारी और निजी कॉलेजों में 25 से शुरु होंगे एडमिशन

Admission will start from 25 in government and private colleges


--- दो दिन बाद शुरु होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में इस साल विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिए कॉलेज नहीं जाना होगा। इस साल पीजी पाठयक्रम में प्रवेश के लिए भी ई-सत्यापन प्रक्रिया शुरु की जा रही है। अधिभार का लाभ लेने वाले आवेदकों का भी हेल्प सेन्टर द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। ई-प्रवेश के लिए मार्गदर्शिका जारी की गई है।



प्रवेश प्रक्रिया स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने और सुचारू संचालन के लिए प्राध्यापकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को प्रशासन अकादमी से ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षित प्राध्यापक मास्टर ट्रेनर के रूप में कॉलेज के अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग दे रहे हैं। साथ ही निजी कॉलेजों के प्राध्यापकों तथा एमपी ऑनलाइन के कियोस्क संचालकों के साथ प्रवेश को लेकर काॅलेज स्तर पर चर्चा कर उन्हें प्रवेश की जानकारी दी।विद्यार्थी त्रुटि होने पर ऑनलाइन शुल्क जमा कर पूर्व कॉलेज के हेल्प सेंटर से सुधार कर सकेंगे।दोबारा विकल्प का चयन कर सत्यापन की प्रक्रिया कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्रवेश निरस्तीकरण पर प्रवेश शुल्क राशि खाते में वापस ट्रांसफर की जाएगी। सभी कॉलेजों में नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए प्रवेश उत्सव किये जाएंगे।

फैक्ट फाइल

यूजी में इतनी सीटें

बीए-350

बीकॉम-350

बीएससी-250

पीजी में इतनी सीटें

हिंदी-90

इतिहास-90

अर्थशास्त्र-90

एमएससी गणित-90

एमएससी,केमिस्ट्री-90

एमकाॅम-200

बाक्स में

वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन:

इस साल उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन की प्रक्रिया को और सरल बनाने की पहल की है। इसमें विदयार्थी को अपने दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए कॉलेजों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही रहेगी। पूरी प्रक्रिया के लिए कॉलेज में प्राध्यापकों सहित जिले के कियोस्क संचालकों को पहले ही जिला पंचायत में प्रशिक्षण दिया जा चुका है,जिससे सारी स्थिति क्लियर रहे।
इनका कहना है

प्रवेश की तैयारियां चल रही हैं। हेल्प डेस्क भी बना रहे हैं। प्रवेशोत्सव भी मनेगा। सभी को नई गाइड लाइन से अवगत करा दिया है।
-डॉ.संगीता बिले,प्राचार्य,शास.विवेकानंद पीजी कॉलेज हरदा