23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 और 16 नवंबर को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान नहीं जाएं अनाज लेकर

कृषि उपज मंडी एक साथ दो दिनों तक बंद रहेगी, इस कारण जो किसान अपनी उपज बेचने के लिए जाना चाहते हैं, वे दो दिन बाद जाएं.

2 min read
Google source verification
2 दिन बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान नहीं जाएं अनाज लेकर

2 दिन बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान नहीं जाएं अनाज लेकर

हरदा. कृषि उपज मंडी एक साथ दो दिनों तक बंद रहेगी, इस कारण जो किसान अपनी उपज बेचने के लिए जाना चाहते हैं, वे दो दिन बाद जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, चूंकि हालही पांच दिन के अवकाश के बाद खुली कृषि उपज मंडी में फिर दो दिन का अवकाश आने के कारण किसानों को थोड़ी तकलीफ होगी, क्योंकि जिन किसानों को पैसे की जरूरत है, उन्हें अब दो दिन और रूकना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती और उसके दूसरे दिन बुधवार को भैरव अष्टमी होने के कारण कृषि उपज मंडी में लगातार दो दिन का अवकाश रहेगा। वैसे बिरसा मुंडा जयंती की छुट्टी शासकीय है, जो सभी दफ्तरों में भी रहेगी, इस दिन स्कूल, कॉलेज आदि भी बंद रहेंगे, यानी 15 नवंबर को सभी का पूर्ण अवकाश रहेगा, वहीं 16 नवंबर को मंडी में अवकाश रहेगा, इस प्रकार कृषि उपज मंडी लगातार दो दिन बंद रहेगी।

सोमवार को अवकाश के बाद खुली कृषि उपज मंडी में सभी उपजों की बंपर आवक हुई, किसान अलसुबह से ट्रेक्टर ट्रालियों में गेहूं, चना आदि उपज लेकर मंडी पहुंचे, इस कारण मंडी में गेट से लेकर अंदर तक उपज ही उपज नजर आ रही थी, इस कारण नीलामी और उपजों का तौल सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा।

यह भी पढ़ें : बिच्छू गैंग के सरगना सहित 7 शातिर बदमाश गिरफ्तार, सांप्रदायिक दंगों और हथियारों की खरीद फरोख्त में हैं शामिल