
Army personnel stranded by sleeping on a berth on Jhelum express
हरदा. झेलम एक्सप्रेस में शुक्रवार को यात्रा कर रही एक युवती के साथ सेना के जवान द्वारा छेडख़ानी की गई। युवती की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन के हरदा पहुंचने पर आरोपी जवान को गिरफ्तार कर उसे वापस दूसरी टे्रन से खंडवा थाने पहुंचाया। जीआरपी चौकी प्रभारी मनीराम मरावी ने बताया कि डाउन ट्रैक की ट्रेन नंबर 11077 झेलम एक्सप्रेस की बोगी नंबर एस-10 की बर्थ नंबर 56 पर पुणे से भोपाल के लिए एक 25 वर्षीय युवती यात्रा कर रही थी। वहीं बाजू की अपर वाली बर्थ पर पुणे से ही जम्मू जा रहा सेना का जवान यमगर पिता रंगाराव उमराव (30 वर्ष) निवासी गांव कसगीवाड़ी जिला उस्मानाबाद बैठा हुआ था। सुबह ट्रेन के भुसावल रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद उक्त सेना के जवान ने बर्थ पर सो रही युवती से अश्लील हरकत की। जिस पर युवती ने उसे फटकारा। दोनों में काफी देर तक विवाद हुआ। इसके बाद ट्रेन के खंडवा पहुंचने पर युवती ने जीआरपी थाने में आरोपी सेना के जवान द्वारा छेडख़ानी की शिकायत की। ट्रेन के हरदा रवाना होने पर पुलिस ने हरदा जीआरपी को सूचना देकर आरोपी को पकडऩे के लिए कहा। चौकी प्रभारी मरावी ने बताया कि हरदा स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस आने पर आरोपी जवान को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया। जीआरपी ने मामला शून्य पर कायम कर आरोपी को दूसरी ट्रेन से खंडवा थाने भिजवाया। उन्होंने बताया कि आरोपी जवान यमगर ७ मराठा रेजीमेंट नौसेरा जम्मू में तैनात है। पुलिस ने उसे खंडवा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया।
Published on:
08 Feb 2019 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
