13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदा

video: ठगी के मामले में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी गिरफ्तार, दूसरा फरार

कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर लिया

Google source verification

हरदा, धोखाधड़ी के मामले में हरदा सिविल लाइन पुलिस ने सीहोर जिले के सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शैलेंद्र सिसोदिया को गिरफ्तार किया। सिविल लाइन पुलिस के उप निरीक्षक संदीप पंवार ने बताया कि फरियादी महिला सुनीता पति चुन्नीलाल रोड़के निवासी चन्दर सराफ की बाड़ी हरदा ने 17 फरवरी 2020 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि आरोपी शैलेन्द्र पिता वीरेंद्र सिसोदिया निवासी विदिशा ने सुनीता को और उसके पति चुन्नीलाल को पर्यटन विभाग और जल संसाधन विभाग में नौकरी लगाने के लिए 5 लाख 50 हजार रुपए मांगे थे। जो हमने 1 लाख 54 हजार बैंक के द्वारा दिए और 3 लाख 96 हजार थोड़े-थोड़े करके जनवरी में पूरे दे दिये थे। नौकरी नहीं लगने पर पति के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को सायबर सेल की मदद से आरोपी का पता सीहोर में मिला। वह सीहोर में कुछ दिन पहले ट्रान्सफर होकर आया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर लिया गया। इसी मामले का दूसरा आरोपी विवेक त्रिपाठी फरार है।