22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायपास बनने का रास्ता साफ, लेकिन अब 3 की जगह ढाई करोड़ से बनेगा

भोपाल से मिल गई निर्माण की मंजूरी, बारिश बाद काम शुरू होगा

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Sanjeev Dubey

Aug 07, 2019

Bypass will be made with 2.5 million

Bypass will be made with 2.5 million

हरदा. नगर पालिका द्वारा शहर के लोगों को रेलवे डबल फाटक के जाम से निजात दिलाने के लिए बायपास मार्ग निर्माण की सौगात दी थी, किंतु काफी समय से यह मामला भोपाल में लंबित था, लेकिन अब इसके बनने का रास्ता साफ हो गया है। पूर्व में बायपास की लागत 3 करोड़ 2 लाख रुपए थी, लेकिन अब इसकी लागत 2 करोड़ 50 लाख हो गई है। बारिश का मौसम खत्म होते ही नगर पालिका द्वारा इसका काम शुरू करा दिया जाएगा। इसके बनने से शहर के साथ-साथ बाहर से आने वाले वाहन चालकों को भी शहर में जाने की बजाय बाहर से ही आवागमन की सुविधा मिलेगी।

सीमेंटेड बनेगा पूरा मार्ग, निकासी व्यवस्था भी रहेगी
मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा बायपास का निर्माण कराया जाएगा। इसका निर्माण इंडस्ट्रीज एरिए से शुरू होगा, जो यादव छात्रावास, मदीना कॉलोनी की सामने वाली सड़क से पिल्याखाल के बाजू से स्थित रेलवे पुलिया के नीचे से होते हुए दूसरे छोर पर नेशनल हाइवे किया जाएगा। पूर्व में नपा द्वारा इस बायपास निर्माण की योजना की लागत करीब 3 करोड़ 2 रुपए निर्धारित की थी, किंतु इसकी टेंडर प्रक्रिया होने के बाद इसका ठेका लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपए में हुआ है। बायपास की लंबाई १६५० मीटर तथा चौड़ाई ७.५ मीटर रहेगी। पूरा मार्ग सीमेंट कांक्रीट का बनेगा, वहीं दोनों तरफपानी निकासी के लिए नालियां बनाईजाएंगी।

इंदौर-भोपाल-बैतूल के वाहन यहां से निकलेंगे
इस मार्गका सबसे ज्यादा फायदा बाहर के वाहन चालकों को मिलेगा, क्योंकि अभी तक रेलवे डलब फाटक से होकर ही उन्हें आना-जाना पड़ता है। बायपास तीन मार्ग से जुड़ेगा। पहला इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग, दूसरा छीपानेर मार्ग और तीसरा खंडवा बायपास मार्ग शामिल है। इस बायपास बनने के बाद भोपाल, होशंगाबाद और बैतूल से आने वाले वाहन रेलवे पुलिया के नीचे से निकलकर यादव छात्रावास, कलेक्टे्रट होते हुए जिला पंचायत बायपास से इंदौर अथवा खंडवा बायपास से निकल जाएंगे। वहीं इंदौर की तरफ से आने वाहन भी इसी रास्ते से होकर होशंगाबाद, बैतूल के लिए निकलेंगे। शहर के लोग भी डबल फाटक के जाम में फंसन की बजाय इसी बायपास से आना-जाना कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री आवासों तक पहुंचने के लिए बनेगी सड़क
नगर पालिका द्वारा जहां भारी वाहनों के आवागमन के लिए बायपास का निर्माण कराया जाएगा, वहीं पिल्याखाल के बाजू से बन रहे प्रधानमंत्री आवासों तक पहुंचने के लिए भी सड़क बनाईजाएगी। मदीना कॉलोनी के सामने से निकले सरकारी गोहे से बनने वाले बायपास को जोड़ते हुए आवास योजना कॉलोनी तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा, ताकि वहां रहने वाले लोगों का आवागमन हो सके। बायपास बनाने के लिए बीच में चार किसानों की जमीन आ रही थी, जिससे कार्य रूक सकता था। जिस पर नपा ने उन किसानों से जनहित में सहयोग की अपील की थी। किसानों ने लगभग ३० फीट जमीन सड़क बनाने में दान देने की सहमति दी है। इससे बायपास निर्माण में अब कोई अड़ंगा नहीं आएगा।

इनका कहना है
इंडस्ट्रीज एरिए से लेकर पिल्याखाल की रेलवे पुलिया के नीचे से बनने वाले बायपास निर्माण की मंजूरी भोपाल से मिल गई है। लेकिन अब इसका निर्माण 3.2 करोड़ की बजाय 2.50 लाख रुपए की लागत से होगा। बारिश बाद सड़क का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
सुरेशचंद्र हरद्वाज, उपयंत्री, नगर पालिका, हरदा