15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवोदय विद्यालय चारूवा में फंसे असम के बच्चों को बस से किया रवाना

46 दिन से नवोदय विद्यालय में फंसे थे बच्चे

less than 1 minute read
Google source verification
नवोदय विद्यालय चारूवा में फंसे असम के बच्चों को बस से किया रवाना

नवोदय विद्यालय चारूवा में फंसे असम के बच्चों को बस से किया रवाना

खिरकिया. लॉकडाउन के कारण चारूवा नवोदय में ४६ दिन से फंसे २३ विद्यार्थियों को बस से रवाना किया। 20 मार्च से बच्चों का अवकाश हो गया था, लेकिन अचानक हुए लॉकडान के कारण नवोदय विद्यालय में असम के बरपेटा नवोदय के 23 बच्चे रूके थे। गुरूवार को जब बच्चों को उनके घर रवाना किया गया तो उनके चेहरों पर घर जाने की खुशी झलक रही थी। लंबे समय तक नवोदय विद्यालय में रहने पर परिवार की तरह देखरेख करने पर बच्चों द्वारा जाते समय विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को थैैंक्यू भी कहा। गुरूवार को सुबह 6.30 बजे एसडीएम वीपी यादव, तहसीलदार अलका एक्का, नायब तहसीलदार कुलदीपसिंह, प्राचार्य जेएल द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पटना के लिए रवाना किया। बच्चों को बस से पटना ले जाया जाएगा, जहां पर देश के अन्य विद्यालयों से भी बच्चे पहुंचेेंगे। पटना से आगे उन्हें क्षेत्रीय बसों से ले जाया जाएगा। असम में फंसे चारूवा नवोदय विद्यालय के 23 बच्चों को भी पटना लाया जाएगा। जहां से उन्हें स्थानीय बस से वापस लाया जाएगा। बच्चों के लिए सेनिटाइजर, नाश्ता, भोजन, पानी की व्यवस्था की गई। बच्चों के साथ शिक्षक विनोद तिवारी, व शिक्षिका मोनिका चौरीकर व अन्य एक शिक्षक को भी भेजा गया।
पत्रिका लगातार
बच्चों के नवोदय विद्यालय में फंसे होने को लेकर पत्रिका में लगातार समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद कलेक्टर, एसपी, अपर कलेक्टर, एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारी बच्चों के हाल जानने पहुंचे थे।