22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी में बच्चे सीखेंगे संगीत के साथ अंग्रेजी बोलना

हरदा। पहली बार जिले की सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों की तर्ज पर बच्चों के लिए गर्मी की छुटटियों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 13 दिन चलने वाले समर कैंप में शामिल होने वाले बच्चे तनाव से निपटने के लिए ध्यान योग और प्रार्थना का महत्व समझेंगे। इसके अलावा संगीत की धुन के साथ साथ अंग्रेजी बोलना की तरीके सीखेंगे। बालिकाएं पेंटिंग और आर्ट एंड क्राफ़्ट में रुचि ले रही हैं। समर कैंप अबगांव कलां की सीएम राइज स्कूल में सोमवार से शुुरु हुआ। इसमें कक्षा 3 से 12 वीं तक के छात्र छात्राएं शामिल है

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

May 02, 2023

गर्मी में बच्चे सीखेंगे संगीत के साथ अंग्रेजी बोलना

Children will learn to speak English with music in summer

---समर कैंप में सुबह तय समय पर सारे प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इसकी शुरुआत रोज सुबह ध्यान योग, और प्रार्थना के साथ हो रही है। जिससे बच्चे पढ़ाई लिखाई को बोझ न समझें और उसे सहजता से लेते हुए उसका आनंद लेते हुए उसमें अपनी रुचि बढाएं। शिक्षकों का मानना है कि बच्चों में साल भर पढ़ाई को लेकर तनाव देखा जाता है। इसे दूर करने के लिए ध्यान योग प्रार्थना मददगार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा सुबह 8 से 10 बजे तक आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक और स्पोकन इंग्लिश का अभ्यास विशेषज्ञों द्वारा कराया जाता है। जिससे बच्चों में अंग्रेजी को लेकर बनी धारणा और डर खत्म हो सके। जीवन में संगीत मूड को ठीक करने और तनाव के दौरान राहत देता है,इसे देखते हुए म्युजिक को भी इसमें शामिल किया है।


कैंप में शामिल प्रतिभागियों कोड्राइंग एवं पेंटिंग का प्रशिक्षण अंकिता तिवारी दे रही हैं। तबला एवं म्यूजिक का अभ्यास शशिकला गौर और यश तिवारी करा रहे हैं। बच्चों को अंग्रेजी के सही उच्चारण और लिखने की बारीकियां भारती हरने, सविता तारे, श्यामा त्रिवेदी के द्वारा नियमित कराया जा रहा है। प्राचार्य एके पाराशर बताते हैं कि कैंप में 45 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है। इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होगा। उनकी कला में निखार आएगा। उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।