
स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण की समीक्षा
हरदा. कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ एचएस मीना ने बताया कि फिलहाल जिला, प्रदेश में सोलहवें स्थान पर है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि हम दो दिन मेहनत कर लें तो जिला प्रदेश के टॉप फाइव में आ सकता है। उन्होंने जिला अधिकारियों से अपने अधीनस्थ अमले को एप डाउनलोड कर फीडबैक देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए जिलों की रैंकिंग तथा नागरिकों की प्रतिक्रिया जानने यह सर्वेक्षण 1 से 31 अगस्त तक चलाया जा रहा है।
ड्यूटी डॉक्टर के रूम में इमरजेंसी सायरन लगाया जाए : कलेक्टर
हरदा. कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने जिले में डायल 108 की सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में कलेक्टर ने आकस्मिक सेवाओं की जानकारी लेते हुए सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जिले में आइएफटी के प्रकरणों की संख्या अधिक है। इसे नियंत्रित करने के प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि आपातकालीन चिकित्सा इकाई अंतर्गत हर केंद्र पर चार लोगों को नामांकित कर उनका पुन: प्रशिक्षण कराया जाए। जिले में संचालित 108 सेवा के कॉर्डिनेटर को प्रतिदिन आइएफटी की जानकारी उपलब्ध करानेके निर्देश दिए। उन्होंने कॉर्डिनेटर एवं डीपीएम को वरिष्ठ कार्यालय से संपर्क कर ऊंचाबरारी में एक जननी वाहन स्थानीय चालक तैनात कर उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर विश्वनाथन ने ट्रामा सेंटर, एसएनसीयू, मेटरनिटी यूनिट एवं ड्यूटी डॉक्टर रूम में इमरजेंसी सायरन लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि इमरजेंसी के दौरान स्टाफ अलर्ट हो सके। उन्होंने डिलेवरी रैफरल केसेस की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि ऐसे केस कहीं निजी अस्पतालों में तो नहीं जा रहे। उन्होंने बैठक में कहा कि मेटर्नल डेथ की मॉनिटरिंग वे खुद करेंगे।
Published on:
31 Aug 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
