25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुक्त पहुंचे धरने में,उवां की 5 छात्राओं को हॉस्टल में दिलाएंगे प्रवेश,धरना खत्म

हरदा. स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के बाद उवां खरदना के ग्रामीणों द्वारा गांव में ही 12 वीं तक स्कूल शुरू करने की मांग को लेकर 4 दिन से जारी धरना आयुक्त डीपीआई अरविंद सिंह के गांव में पहुंचकर आश्वासन देने के बाद खत्म हुआ। उवां के 5 छात्राओं को हॉस्टल में प्रवेश दिलाया जाएगा। छात्राओं व ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए पहले दिन से ही कांंग्रेस मौके पर डटी रही। फिर जयस,एससी,एसटी संगठन,गोंगपा,भीम आर्मी,एनएसयूआई सहित कई संगठन समर्थन में आगे आए।

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

Aug 03, 2023

 आयुक्त पहुंचे धरने में,उवां की 5 छात्राओं को हॉस्टल में दिलाएंगे प्रवेश,धरना खत्म

Commissioner reached the dharna, will get 5 girl students of Uwan admitted in the hostel, the dharna is over

6 किमी दूर रातातलाई से पढ़कर घर आते समय छेडछाड़ की शिकार हुई छात्रा का मामला सामने आने के बाद उवां खरदना के करीब 32 विदयार्थियों ने नयापुरा रातातलाई पढ़ने जाना बंद कर दिया था। बेटियों गांव में आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल खोलने की मांग कर रही थी। इसमें दोनों गांव के लोग,आरजीपीआरएस के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत टाले,मोहन सांई,केदार सिरोही,पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार,जिलाध्यक्ष ओम पटेल,पूर्व विधायक आरके दोगने,मनीष शर्मा,दीपक सारन,एससी,एसटी संगठन के राुल पवारे,जयस के पुरुषोत्तम कलम,एनएसयूआई के मुजाहिद अली,युकां के राजूर रिणवा,योगानंद राजपूत सहित अनेक लोग समर्थन में आगे आए। सभी ने हरदा विस के इस गांव में स्कूल खोलने की मांग का समर्थन किया।

स्कूल की हालत नहीं देखी:

ग्रामीणों ने बताया कि धरना खत्म कराने आए आयुक्त ने उवां खरदना के सरकारी स्कूल भवन की दयनीय दशा तक नहीं देखी। गांव की निकासी का पानी कैंपस में जा रहा है। हैंडवॉश यूनिट टूटी हुई है। टॉयलेट उपयोग करने लायक नहीं हैं। यदि वे देखते तो शायद कुछ सुधार हो जाता। इधर बेटियों की सुरक्षा व शिक्षा का यह मामला कांग्रेस के मैदान में आने से राजनीतिक मुददा बनने लगा था। जिससे देखते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने जिपं उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोद,पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल,सुभाष शर्मा को मौके पर भेजा। जिन्होंने 5 बालिकाओं को हंडिया हॉस्टल में प्रवेश दिलाने डीईओ को निर्देशित किया।

सालों से हो रही स्कूल की मांग:
हंडिया।गांव के रामबिलास देवड़ा ने बताया कि उवां पंचायत में 1400 वोटर हैं। आज तक 10 वीं 12 वीं के लिए सुविधा नहीं मिली। विदयार्थी 6 से 10 किमी पढ़ने जाते हैं। सूने रास्ते में शुक्रवार को छेड़छाड़ की घटना हुई। आरोप जेल गए ,लेकिन छात्राएं डर गईं। ग्रामीण ललित पटेल ने बताया कि 10 साल में करीब 100 विदयार्थियों ने पढ़ाई छोड़ी। अभी करीब 45 विदयार्थी 6 किमी दूर रातातलाई व 15 बच्चे 12 वीं पढ़ने 10 किमी दूर खेड़ा जाते हैं। जिससे पालक भी चिंतित रहते हैं।

इनका कहना है
गुरुवार का गांव में बेटियों व ग्रामीणों से बातचीत की। जिले से मिले प्रस्ताव को तुरंत संभाग से राज्य को मंजूरी के भेज दिया है। जिससे गांव के ही मिडिल स्कूल का हाईस्कूल में उन्न्यन हो सकेेगा।

-अरविंद सिंह,आयुक्त डीपीआई,नर्मदापुरम