
पत्रिका लोगो
कांग्रेस ने यहां बीते 5 सालों में अलग अलग थानों में विभिन्न पदों पर रहे और अब फिर वापस पोस्टिंग हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की चुनाव आयोग को लिखित शिकायत की थी। इस मामले में शुक्रवार को डीआईजी हरदा आए। कांग्रेस ने छीपाबड़ एसडीओपी जेयू सिददीकी की शिकायत कर कहा वे पहले एसआई,फिर हंडिया में टीआई रहे। कांग्रेस ने बहुचर्चित दुर्गेश जाट हत्याकांड में उन पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हें छीपाबड़ में बतौर एसडीओपी पदस्थ् किया है। इसके अलावा मंत्री कमल पटेल को लेकर बीते दिनों शहर में लगे 70 फीसदी कमीशन की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के मामले में बिना जांच किए पूर्व विधायक आरके दोगने के खिलाफ केस दर्ज करने वाले एसआई रिपुदमनसिंह राजपूत की भी शिकायत की थी। आरक्षक से लेकर एएसआई पद तक पदोन्नति के बाद भी जिले में ही सालों से पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष बामने और मनोज दुबे की भी शिकायत कर हटाने की मांग की गई। आरक्षक से अभी हवलदार बने भाजपा महिला पार्षद के भांजे तुषार धनगर की भी शिकायत की गई थी। एसपी संजीव कुमार कंचन को हटाने की मांग को लेकर की शिकायत में कहा गया कि क्षेत्र में अवैध जुआ,सटटा,गांजा एमडी पावडर बिकने व अनैतिक व्यापार की कई बार मौखिक शिकायतों पर भी संज्ञान नहीं लिया। छोटी हरदा में खुलेआम जुआघर की मौखिक शिकायत चुनाव से पहले तत्कालीन रेंज आईजी दीपिका सूरी से भी की गई,लेेकिन आज तक एसपी या थाना प्रभारी ने कार्रवाई नहीं की। एमडी पावडर पक़डाने के मामले में आज तक किसी गिरोह का खुलासा नहीं हो सका।
डीआईजी की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष ओम पटेल व प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने बयान दर्ज कराए।
बाक्स में
इन अधिकारियों की भी हुई शिकायत: कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एडवोकेट गगन अग्रवाल ने यहां दूसरे विभागों में सालों से पदस्थ या दूसरी बार वापस लौटकर आए अहम पदों पर काबिज अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की भी आयोग से शिकायत की। मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव की शिकायत में कहा कि वे पहले भी यहां लंबे समय पदस्थ रहे हैं। वे भाजपा प्रत्याशी व मंत्री कमल पटेल के विश्वस्त माने जाते हैं। मंडी में ही पदस्थ लिपिक वर्तमान में कार्यालय अधीक्षक का दायित्व संभाल रहे राजेंद्र कुमार पारे भी सालों से पदस्थ हैं। अनिल माणिक हत्याकांड के दौरान पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों व सामाजिक संगठनों द्वारा तीन दिन गए धरने के दौरान वे इसका लाइव भाजपा पदाधिकारियों को दिखाते हुए वीडियो वायरल हुए थे। इसके अलावा कृषि विभाग में 6 साल से पदस्थ उप संचालक महेंद्र प्रतापसिंह चंद्रावत की भी शिकायत कर उन्हें हटाने की मांग की। उनका इसी साल दिसंबर में रिटायरमेंट होना है । सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त वासुदेव भदौरिया की सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से रिश्तेदारी का जिक्र करते हुए हटाने की मांग की गई। जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति की भी शिकायत की। जिसमें पूर्व में आयोजित कमल खेल उत्सव में बच्चों की मनमाने ढंग से छुटटियां कराने व मौसम प्रतिकूल होने के बाद भी दोपहर तक बच्चों को सर्दी व धूप में बैठाए रखने का आरोप लगाया गया।
Published on:
22 Oct 2023 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
