21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिरकिया में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड का होगा निर्माण

टीएस स्वीकृत होते ही नपं शुरू करेगी निर्माण कार्य यात्रियों को मिलेगी तमाम प्रकार की सुविधाएं

2 min read
Google source verification
यात्रियों को मिलेगी तमाम प्रकार की सुविधाएं

यात्रियों को मिलेगी तमाम प्रकार की सुविधाएं

खिरकिया. नगर में सर्व सुविधायुक्त व स्थाई बस स्टैंड नहीं है। इससे यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियां होती है। अब यात्रियों के लिए नगर पंचायत द्वारा शीघ्र ही स्थाई बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में संचालित बस स्टैंड की जगह पर ही यात्रियों एवं बस चालक परिचालकों को तमाम प्रकार की सुविधाएं मिलने लगेगी। वर्षों से अस्थाई रूप से रेलवे स्टेशन व जनपद पंचायत परिसर के सामने खाली पड़ी जगह बस स्टैंड संचालित हो रहा है। नपं ने बस स्टैंड निर्माण को लेकर प्रक्रियाएं लगभग पूर्ण कर ली गई है। भूमि आवंटन की स्वीकृति नगर परिषद को मिल चुकी है, जिसके आधार पर नगर परिषद के साधारण सम्मेलन में प्रस्ताव लेकर स्वीकृति भी ली जा चुकी है। इसके बाद बस स्टैंड के निर्माण के लिए टीएस स्वीकृति के लिए वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति भी शीघ्र मिलने की बात नगर परिषद द्वारा कही जा रही है।
300 वर्ग फिट में होगा बस स्टैंड का निर्माण -
नगर परिषद के पास स्थान सीमित होने से बस स्टैंड का निर्माण 300 से 400 वर्ग फिट में किया जाएगा। जो कि प्रारंभिक रूप से पर्याप्त भी माना जा रहा है। बस स्टैंड में बसों के व्यवस्थित रूप से खड़े करने सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी। नगर से करीब एक सैकड़ा बसों का प्रतिदिन आवागमन होता है, यहां से बड़े शहरों सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दर्जनों बसों का आना जाना बना रहता है। बस स्टैंड के बाजू में रेलवे स्टेशन होने से यात्रियों को काफी सहुलियत रहती है। ऐसे में पुराने बस स्टैंड की जगह पर नया बस स्टैंड बनाया जाना उपयुक्त माना जा रहा है।
यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं-
वर्तमान में बस स्टैंड पर यात्रियों को सुविधाओं के अभाव परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन नवनिर्मित होने वाले बस स्टैंड में यात्रियों को तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा नपं द्वारा किया जा रहा है। यात्रियों को प्रतिक्षालय, फिल्टरयुक्त पेयजल, शौचालय, स्टील की आरामदेह कुर्सियां, प्रकाश व्यवस्था बसों की समय सारणी, किराया सूची, दुकानों सहित अन्य सुविधाएं मिलने लगेगी। नागरिकों को शीघ्र ही टीएस की स्वीकृति का इंतजार है, ताकि बस स्टैंड का कार्य शीघ्र शुरू हो सके। यह नगर के लिए अच्छी सौगात होगी, जो वर्षो से लंबित है।
इनका कहना है-
पुराने बस स्टैंड पर ही सर्वसुविधायुक्त नए बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। जिसको लेकर लगभग सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है। टीएस स्वीकृत होते ही कार्य भी प्रारंभ करा दिया जाएगा।