17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम 6 दिनों से पैदल चल रहे हैं साहब…खाने को खाना भी नहीं है- देखें वीडियो

मुंबई महाराष्ट्र से पैदल निकले आठ लोग 23 तारीख को पैदल निकले थे 29 मार्च को हरदा पहुचें।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

poonam soni

Mar 29, 2020

हम 6 दिनों से पैदल चल रहे हैं साहब...खाने को खाना भी नहीं है- देखें वीडियो

हम 6 दिनों से पैदल चल रहे हैं साहब...खाने को खाना भी नहीं है- देखें वीडियो

हरदा। मुंबई महाराष्ट्र से पिछले छह दिनों से लोग पैदल चल रहे हैं। लोगो का कहना है कि हम पिछले छह दिनों से पैदल चल रहे है न तो खाने को कुछ है। बस भूखे प्यासे चले जा रहे हैं। यह घटना हरदा की है जहां 29 तारीख को लोग मुंबई महाराष्ट्र से पैदल चलकर ग्वालियर जाने के लिए रवाना हुए है। युवक गोलू शर्मा और श्यामू कुशवाहा ने बताया कि सभी ग्वालियर रहते हैं। मुम्बई काम करने गए थे। लेकिन अब उन्हें वहा पर काम भी नही मिल रहा और पैसे भी खत्म हो गए थे। तो सभी 23 तारीख को पैदल निकल पड़े। दो दिनों से खाना भी नहीं मिला, रास्ते में नमकीन, बिस्किट खाकर पैदल चलने को मजबूर हो रहे है। साथ ही हरदा में कुछ लोगों ने उन्हें चाय, नास्ता, खाना खिलाया है। उसके बाद उन्हें यहां से ग्वालियर के लिए रवाना किया गया। कोई साधन नहीं मिलने के कारण उन्होंने हरदा से वापस से पैदल यात्रा शुरू की।