
हरदा. हरदा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना हरदा जिले के टिमरनी थाना इलाके के छिदगांव के पास की है। जहां बाइक सवार दंपति को किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया। मृतक दंपति नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के चतरखेड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सास की अंत्येष्टि में जा रहे थे बेटी-दामाद
जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के चतरखेड़ा गांव के रहने वाले 50 साल के भगवानदास कोरकू अपनी पत्नी सुभद्राबाई उम्र 45 साल के साथ बाइक से अपनी सास की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए खंडवा जिले के छनेरा तहसील के दोड़खेड़ा गांव जा रहे थे। दोनों शुक्रवार की अल सुबह 5 बजे घर से निकले थे और जब हरदा जिले की टिमरनी के छिदगांव के पास पहुंचे तो करीब 6-7 बजे के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पति-पत्नी सड़क पर ही गिर पड़े और पत्नी सुभद्राबाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। राहगीरों ने घायल हालत में भगवानदास को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
हेलमेट हुआ टुकड़े-टुकड़े
हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार भगवान दास का हेलमेट चकनाचूर हो गया। घटना की सूचना जैसे ही मृतक दंपति के परिवार को लगी तो मातम पसर गया। परिवार के लोग तुरंत हरदा पहुंचे जहां मृतक के छोटे बेटे ने बताया कि नानी का बीती रात देहांत हो गया था और पापा-मम्मी उनकी अंत्येष्टि में ही शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। मृतक दंपति के दो बेटे व दो बेटियां हैं।
देखें वीडियो- डिवाइडर से टकराकर पलटी कार
Published on:
03 Feb 2023 07:11 pm

बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
