29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक घर पहुंचा अपहर्त छात्र वेदांत, माता-पिता के आंखों से छलके आंसू

- दोपहर 12 बजे से हरदा डिग्री कॉलेज से गायब हुआ था वेदांत

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Deepak Gadve

Sep 04, 2017

दोपहर 12 बजे से हरदा डिग्री कॉलेज से गायब हुआ था वेदांत

माता-पिता के आंखों से छलके आंसू

हरदा. शहर के जीपी माल के सामने रहने वालीं डॉ. शैलजा महाजन के बेटा वेदांत का अज्ञात लोगों ने सोमवार को कॉलेज से अपहरण कर लिया था। दोपहर से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। किंतु वह शाम को 6 बजे खुद पैदल चलकर घर पहुंचा। माता-पिता ने उसे गले लगाया और आंखों से आंसू छलक आए। जानकारी के अनुसार वेदांत हरदा डिग्री कॉलेज में बीबीए द्वितीय वर्ष में पढ़ता है। सुबह लगभग साढ़े 8 बजे वह कॉलेज आया था। इसके बाद वह सुबह सवा 10 बजे कॉलेज से घर जाने के लिए निकला, लेकिन जब वह दोपहर 12 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो वह बंद मिला। इस बीच दोपहर 2.1५ मिनट पर वेदांत के मोबाइल से ही उसकी मां डॉ. महाजन के मोबाइल पर कॉल आया कि हमने आपके बेटे का अपहरण कर लिया है। आप पैसों की व्यवस्था करके रखें। पुलिस को उसके मोबाइल की लोकेशन जिले के सिराली तहसील में मिली थी। पुलिस उसे तलाश रही थी। उसके पिता केके महाजन अपने घर से कुछ दूरी पर अपने रेलवे के अधिकारियों के साथ खड़े हुए थे। शाम लगभग साढ़े 6 बजे वे बातचीत कर रहे थे, तभी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए वेदांत लडख़ड़ाते हुए कदमों से घर की तरफ आता दिखाई दिया। अचानक उसके पिता महाजन की नजर पड़ते ही वे उसके पास दौड़ पड़े और उसे गले से लगा लिया।
घर पर लगा लोगों का जमावड़ा
वेदांत के खुद ही घर पहुंचने की खबर लगते ही जिला अस्पताल के चिकित्सक एवं स्टॉफ, रेलकर्मी और आसपास के लोग बड़़ी संख्या में उनके घर पहुंचे। एसडीओपी मालवीय एवं टीआई त्यागी ने आकर वेदांत से पूछताछ की, किंतु वह घबराया हुआ था और कुछ बता नहीं पाया। एसडीओपी ने बताया कि फिलहाल वेदांत घर पहुंच गया है, लेकिन उसके कुछ बताने के बाद ही उसके अपहरण का खुलासा हो पाएगा।