
झोपड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिला वृद्ध बाबा का शव, हत्या की आशंका
खिरकिया/कांकरिया। छीपावड़ थानांतर्गत बारंगी गांव के बस स्टैंड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कुटिया बनाकर निवास कर रहे एक बाबा का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नारायणगिरी झोपड़ी में निवास कर रहे थे। गुरुवार को उनका शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। सूचना मिलने पर एसडीओपी राजेश सुल्या, टीआई ज्ञानू जायसवाल, जांच प्रभारी एएसआई एसएल मालवीय सहित दल ने मौका मुआयना किया एवं पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एफएसएल प्रभारी ऋषिकेष यादव ने भी निरीक्षण किया। मौके पर स्नीफर डॉग भी ले जाया गया। पुलिस घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाने में लगी है। मृतक के कान एवं नाक में खून आना पाया गया। वहीं बायीं आंख नीली बताई जा रही है। जिससे अंदरूनी चोट का भी अंदेशा जताया जा रहा है। टीआई जायसवाल ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद मर्ग कायम किया गया हैै। शव के संदिग्ध अवस्था में मिलने पर जांच की जा रही है।
दूधवाले ने आवाज लगाई, लेकिन नहीं मिला जवाब
बताया जाता है कि गुरुवार सुबह दूध वाले ने बाबा को आवाज दी, लेकिन जवाब नहीं मिला। उसने आसपास रहने वाले हार्वेस्टर तथा दुकान वालों से चर्चा की। यह खबर गांव तक पहुंची तो मौके पर भीड़ जुटी। कोटवार को सूचना देने के बाद डायल 100 को घटना की जानकारी दी गई। खबर है कि कुटिया का दरवाजा आगे से बंद था, लेकिन पिछले हिस्से का खुला था।
Published on:
25 Sept 2020 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
