
विज्ञान को वरदान बनाए ना कि अभिशाप
टिमरनी. स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर के द्वारा जीवन की चुनौतियों के लिए वैज्ञानिक समाधान मुख्य थीम पर आयोजित राज्य, विज्ञान गणित, पर्यावरण प्रदर्शनी के अंतर्गत विकासखंड स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गईं। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार यादव, विशेष अतिथि विकासखंड स्रोत समन्वयक भागवतसिंह कटारे ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बीईओ यादव ने कहा कि ज्ञान विज्ञान से जीवन की कठिनाईयों को सरलता से हल किया जा सकता है। वरिष्ठ व्याख्याता अनिल तिवारी ने कहा कि विज्ञान को वरदान बनाए न कि अभिशाप। विज्ञान की दी हुई सुविधा का उपयोग सकारात्मक रूप से करना चाहिए। जानकारी के अनुसार विज्ञान नाटिका में प्रथम स्थान शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ने प्राप्त किया।
इन्हें मिले पुरस्कार
शिक्षक संगोष्ठी में मनीष सोनकिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोडलपुर को प्रथम, द्वितीय स्थान सुचिता दुबे, विशिष्ठ स्थान शिक्षक डीएन व्यास को मिला। मॉडल प्रतियोगिता के उप कथानक कृषि एवं जैविक खेती में प्रथम स्थान पर शोभा शाससकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोडलपुर, करण पिता महेश उत्कृष्ट विद्यालय द्वितीय रहे। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में शिवराज पिता रामकृष्ण प्रथम, योगेंद्र पिता नरेंद्र द्वितीय, चंदन पिता भोलासिंह तृतीय स्थान पर रहे। संसाधन एवं प्रबंधन में प्रथम स्थान पर सलोनी सांखला, द्वितीय अंकित पिता कृपाराम, तृतीय स्थान पर अनुज पिता मुकेश रहे। अवशिष्ट प्रबंधन में प्रथम स्थान पर खुशबू पिता संजय, द्वितीय अजय पिता निर्भयदास, तृतीय स्थान पर रोहित पिता प्रेमनारायण रहे। गणितीय प्रतिरुपण में प्रथम अल्फिया शेख उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोडलपुर, द्वितीय स्थान पर सोनिका पिता निर्मलसिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी रहीं।पर्यावरण गीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम आरती मालवीय सोडलपुर, द्वितीय स्थान सोनिका पिता मोहनलाल, तृतीय स्थान कमलेश पिता रामनारायण सेजकर टिमरनी रहा। पश्चिम भारत विज्ञान मेला में प्रथम शिवानी, रोशनी का प्रोजेक्ट स्वच्छ शहर, द्वितीय स्थान पर शीतल, पलक का प्रोजेक्ट वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट ने प्राप्त किया।
विजेता का जिला स्तर पर चयन
प्राचार्य एके यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में विकासखंड पर चयनित छात्र- छात्राएं 12 एवं 13 अक्टूबर को जिला स्तर पर सहभगिता करेंगे । इस अवसर पर डीएन व्यास, मनीष सोनकिया, महेंद्र राय, लीना पवार, प्रियंका गोहिया मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने मॉडलों से बताईं वैज्ञानिक सोच
खिरकिय. ब्लाक स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं में ब्लाक की 10 स्कूलों के 102 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें उपकथानक विधा के अंतर्गत कृषि एवं जैविक खेती पर आधारित मॉडल में प्रथम आयुष राजपूत मॉडल स्कूल चौकड़ी, द्वितीय हेमलता नागराज शा. कन्या हाईस्कूल खिरकिया, तृतीय अमिषा जैन सियानरे इंटरनेशनल छीपाबड, परिवहन संचार में प्रथम मनीष कुमार उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया, द्वितीय निकिता मॉडल चौकड़ी, गणितीय प्रतिरुपण में राज तोमर सियानरे इंटरनेशनल, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में प्रथम राज राजपूत सियानरे इंटरनेशनल, द्वितीय पुष्पेन्द्र यादव शांति निकेतन, तृतीय आलिमा शा.कन्या हाईस्कूल, संसाधन प्रबंधन में प्रथम वैष्णवी सियानरे, द्वितीय विवेक वैष्णव उत्कृष्ट खिरकिया, अपशिष्ट एवं संचार में प्रथम नैनसी सियानरे इंटरनेशनल, द्वितीय सोनी उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया, तृतीय दीपांश महाजन उत्कृष्ट खिरकिया, पश्चिम भारत मॉडल में प्रथम शिवम गुर्जर गुर्जर विद्यापीठ, गौरव राजपूत उत्कृष्ट खिरकिया, पश्चिम भारत समूह में प्रथम ग्रेसी एवं रितु शांति निकेतन, द्वितीय अभिषेक एवं महेन्द्र बालक सिराली, तृतीय करण एवं अंशुल सेंट ज्यूडस, चतुर्थ शिवांशी एवं प्रियंका शांति निकेतन, पंचम योगेश एवं रितिक शांति निकेतन रहे। पर्यावरण गीत की प्रस्तुति शिवानी कन्या खिरकिया, विज्ञान नाटिका मॉडल स्कूल चौकड़ी, प्रश्नमंच में प्रथम जिया एवं श्रृति विजयी रहे। इस दौरान प्राचार्य अजय पाराशर, संतोष मालवीय, मनोज झिंगन, गणेश श्रीवास, शरीफ खान, सीजी निमारे, रचना जैन, रामविलास खंडेल, शोभना चंदेल, कनक रिछारियाा, टीके राय सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
Published on:
06 Oct 2018 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
