
Employment Day ceremony, not even 50 people came
---रोजगार दिवस कार्यक्रम में कुछ लोगों को इस विभाग से मंजूर लोन की मंजूरी के प्रमाण पत्र बांटना था। साथ ही सीएम के कार्यक्रम का लाइव दिखाना था। प्रेस रिलीज के जरिए सूचना दी गई। ऐसे में कितने लोग आएंगे यह कुछ तय नहीं था फिर भी 200 से ज्यादा कुर्सियां लगाई गईं। दोपहर 12 से 2 बजे तक 150 कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। मंच पर बच्चे खेलते रहे। दो बजे अधिकारी जनप्रतिनिधि आए। तब सीएम का लाइव दिखाकर प्रमाण पत्र बांटे और नास्ता कराया। स्टाॅल के अभाव में छात्रों को कोई जानकारी नहीं मिली। जीएम डीआईसी केआर उइके ने कहा कि अभी तक1686 हितग्राहियों को 17.41 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र बांटे गए। सूचना अखबारों के जरिए दी। कार्यक्रम के बजट पर वे कुछ नहीं बाेले।
इधर हाजिरी,उधर डयूटी
कृषि उपज मंडी में पदस्थ अधीक्षक राजेंद्र पारे ने सुबह हाजिरी मंडी में लगाई। 12 बजे से अपना मूल काम छोड़कर कॉलेज में इस कार्यक्रम में मंच संचालन करने आ गए। इस दौरान मंडी में उनसे विभिन्न कामों से मिलने आए लोग परेशान होते रहे। करीब डेढ़ माह पहले भी जिला व्यापार उदयोग केंद्र के इसी कॉलेज में हुए कार्यक्रम में भी वे मंडी में हाजिरी लगाकर करीब 4 घंटे से ज्यादा यहीं मौजूद रहे। जब उनसे पूछा कि क्या यहां की व्यवस्था संचालन के लिए आपने अपने वरिष्ठ अधिकारी से लिखित अनुमति ली है तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। पिछली बार अनिल माणिक हत्याकांड के कलेक्ट्रेट में हुए प्रदर्शन के दौरान भी उन्हें वहां से वीडियो बनाते हुए लोगों ने देखा था। राजनीतिक एप्रोच के कारण उनका हमेशा इस तरह से गायब रहना आम बात है।
Published on:
24 May 2023 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
