20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदा-खिरकिया में बंद को सभी का समर्थन,दोपहर 12 बजे बाद खुली दुकानें

कांग्रेस के पूर्व विधायक आरके दोगने पर कृषि मंत्री कमल पटेल की छवि खराब करने के मामले में दर्ज एफआइआर के विरोध में शनिवार को हरदा खिरकिया के बाजार दोपहर 12 बजे तक बंद रहे। मेडिकल,फल,सब्जी जैसी जरुरी सामान की दुकानें खुली रहीं। बंद को सभी ने समर्थन दिया। खिरकिया में बंद को सफल होता देख भाजपाई दुकान खुलवाने निकले,वहीं कांग्रेसियों ने हाथ जोड़कर बंद करने का आग्रह किया।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

Oct 07, 2023

 हरदा-खिरकिया में बंद को सभी का समर्थन,दोपहर 12 बजे बाद खुली दुकानें

Everyone supports the bandh in Harda-Khirkiya, shops open after 12 noon

हरदा में सुबह से ही घंटाघर,नारायण टाकीज,चांडक चौक,परशुराम चौक,नपा कांप्लेक्स,किसान कांप्लेक्स क्षेत्र की दुकानें बंद रहीं। कुछ दुकानें खुलती दिखाईं दी,जिन्हें कांग्रेसियों ने हाथ जोड़कर बंद करने का आग्रह किया,लोग मान गए। पूर्व विधायक आरके दोगने के साथ पूरी टीम लगातार बाजार में घूमती रही। फिर सभी घंटाघर चौक पर एकत्रित हुए। दोगने ने कहा कि 70 फीसदी कमीशन के पोस्टर शहर में लगे थे,जिसे उन्होंने अपनी आईडी से डाली। कई लोगों ने शेयर की,आज भी कर रहे हैं। यदि छवि खराब हुई तो वे खुद रिपोर्ट करते। पुलिस पर दबाव डालकर झूठा केस दर्ज कराया।सुबह 11.45 बजे कांग्रेसी घंटाघर से परशुराम चौक तक हाथ जोड़कर आभार जताते हुए निकले,फिर बाजार खुल गया।

खिरकिया में भी सभी दुकानें सुबह से बंद रही। इनमें भाजपाईयों की दुकानें भी थीं। बंद सफल होता देख 10 बजे के बाद में कुछ कटटर समर्थक बाहर निकले। कांग्रेसी भी पहले से मौजूद थे।ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह राजपूत ने कहा कि बंद को समर्थन जनाक्रोश का प्रमाण है। भाजपाईयों के दबाव में पुलिस ने कई झूठे केस दर्ज किए हैं,जिससे लाेग नाराज हैं। खात्मा नहीं लगाया तो उग्र आंदोलन होगा।दुर्गा पाटिल ने कहा कि शहर व ब्लॉक कांग्रेस ने शुक्रवार शाम आव्हान किया,जिसे खूब समर्थन मिला। इस दौरान आशुतोष कोठारी,रिंकू पगारे,शरद तोषनीवाल,सावन शर्मा,मंजीत बघेल, रामनिवास पटेल,मनीष राय,राकेश पाराशर,भूपेंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।


बंद में भी दिखी गुटबाजी:
कांग्रेस के पूर्व विधायक आरके दोगने के खिलाफ कृषि मंत्री कमल पटेल की ओर से युमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने केस दर्ज कराया। इसके विरोध में शनिवार को आधे दिन रखे गए बंद के दौरान कांग्रेस में भी गुटबाजी दिखी। इसमें कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार,किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष केदार सिरोही,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत टाले,युकां की प्रवक्ता अवनी बंसल आदि कहीं नजर नहीं आए।