
Ration
हरदा. शासन की योजना के तहत कंट्रोल से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात मिल रही है, उन्हें हर माह प्रति व्यक्ति के मान से 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल या अन्य अनाज मिलेगा, इस प्रकार कुल 5 किलो मिलने वाले राशन का उपभोक्ता को एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा, ये अनाज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फ्री दिया जाएगा।
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत गुरुवार को जिले की उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव मनाया गया, लेकिन इस दौरान कई दुकानों के ताले नहीं खुले। वहीं अन्य दुकानों पर कम ही संख्या में हितग्राही पहुंचे। पीओएस मशीन का सर्वर डाउन और मशीन में नि:शुल्क अनाज देने की जानकारी फीड नहीं होने के कारण हितग्राहियों को काफी देर तक अनाज लेने के लिए परेशान होना पड़ा।
अन्न उत्सव की मॉनिटरिंग के लिए भोपाल से नियुक्त सहायक संचालक अनिल तिवारी ने निमाचाखुर्द सहित अन्य दुकानों का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के 6 वें चरण अंतर्गत जिले के हितग्राहियों को अपै्रल से सितंबर माह में निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। जिले की उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव मनाकर इसकी शुरुआत की गई। जिले के 77 हजार 559 परिवारों नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना अंतर्गत आगामी 6 माह तक प्रतिव्यक्ति को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा हर महीने में वाला प्रतिव्यक्ति गेहूं, बाजरा, चावल मिलाकर 5 किलो अनाज यथावत मिलेगा। शहर की दुकानों पर सुबह हितग्राही अन्न उत्सव के तहत राशन लेने के लिए पहुंचे, लेकिन पीओएस मशीन का सर्वर डाउन होने के कारण घंटों खड़े रहना पड़ा।
कुल 5 मिलेगा फ्री में मिलेगा राशन
शासन के निर्देशानुसार जिले की उचित मूल्य की दुकानों पर अन्न उत्सव मनाया गया। दुकानों पर खाद्यान्न लेने आने वाले उपभोक्ताओं का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया और उन्हें पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरित किया गया। हर महीने प्रतिव्यक्ति को गेहूं और चावल 5 किलो मुफ्त राशन दिया जाएगा।
-केएस पेन्ड्रो, जिला आपूर्ति अधिकारी, हरदा
Published on:
08 Apr 2022 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
