
- किन्नरों के साथ ट्रेन में मौजूद युवकों की जीआरपी कर रही सरगर्मी से तलााश
हरदा. गत शुक्रवार को डाउन की ट्रेन क्रमांक 19045 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करते हुए एक यात्री को किन्नरों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। रविवार को खंडवा जीआरपी ने गिरफ्तार चारों किन्नरों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। वहीं किन्नरों के साथ ट्रेन में मौजूद दो युवकों की जीआरपी द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। खंडवा जीआरपी थाना प्रभारी बीएन कौरव ने बताया कि खंडवा के किन्नर निम्मो, गुडिय़ा, सोफिया और करिश्मा ने गत 1 दिसंबर की शाम को छनेरा-खिरकिया रेलवे स्टेशन के बीच में ताप्तीगंगा एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करते हुए यूपी के प्रतापगढ़ जिले के ढकवा गांव निवासी त्रिलोक पिता राममिलन विश्वकर्मा (38 वर्ष) के गाल और पेट में चाकू मार दिया था, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था। घटना के वक्त ट्रेन में किन्नरों के साथ दो युवक भी थे, जिसमें से एक ने ट्रेन की चैन खींचकर ट्रेन को रोक दिया था। इसके बाद चारों किन्नर और दोनों युवक खिरकिया स्टेशन आने के पहले उतरकर भाग गए थे, जो आशापुर के जंगल में पकड़ाए थे। थाना प्रभारी कौरव ने बताया कि किन्नरों से पूछताछ में उन्होंने दो संदिग्ध युवक होना बताए, जिनकी तलाश की जा रही है। उनके पकड़ाने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चारों किन्नरों के खिलाफ धारा ३९४ के तहत मामला कायम किया गया था। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
-------------------------------------
30 हजार का इनाम रखने के बाद भी नहीं पकड़ाए चोर
हरदा. दो माह पहले शहर के पोस्ट ऑफिस और पिछले महीने प्रताप टॉकीज के पास स्थित पान मसाला दुकानों से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरियां कर ली थी। एसपी राजेश कुमारसिंह ने जहां चोरों को पकड़वाने वाले के लिए 5 हजार तथा व्यापारी संघ ने 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। किंतु इसके बावजूद पुलिस अब तक चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस की लचर कार्यशैली से व्यापारियों में आक्रोश है। उल्लेखनीय है कि ७ अक्टूबर की रात पोस्ट ऑफिस चौराहे पर विनोद जैन की पान मसाला दुकान की शटर तोड़कर 4 लाख 29 हजार 900 रुपए का सामान चुराया था। वहीं ५ नवंबर की रात को प्रताप टॉकीज चौक स्थित सतीष ट्रेडर्स से 50 हजार रुपए नकद सहित सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला व अन्य सामान चुरा ले गए थे। गत 11 नवंबर को व्यापारियों ने एसपी सिंह ने मुलाकात कर चोरों को शीघ्र पकडऩे की मांग की थी। वहीं इस दौरान व्यापारी संघ ने चोरों को पकड़वाने वाले व्यक्ति को २५ हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। जबकि पूर्व में एसपी द्वारा चोरों पर 5 हजार रुपए इनाम घोषित किया था। इस तरह चोरों पर 30 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। व्यापारियों ने शहर के कुछ संदिग्धों के नाम भी पुलिस को बताए थे, लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों से पूछताछ भी नहीं की गई।
Published on:
03 Dec 2017 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
