
From 12, 34615 farmers got registered for buying moong on support price
---समर्थन मूल्य पर पर मूंग बेचने के लिए किसान पंजीयन करा चुके हैं। खरीदी की शुरुआत 12 जून से होना प्रस्तावित है। बीते साल की तुलना में इस साल मूंग का रकबा और पंजीयन कराने वाले किसान दोनों की संख्या बढ़ी है। जिले में कहीं कहीं मूंग की पैदावार भी 12 से 15 क्विंटल हेक्टेयर तक आ रही है। अबगांव के किसान सुनील गोल्या ने बताया कि निजी सिंचाई साधन और जहां नहर से समय पर किसानों को पानी मिला,वहां उत्पादन 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक आ रहा है। बीड़ के किसान रामलाल,रोलगांव के आरएल यादव ने बताया कि नहर से समय पर सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला,इस कारण आखिरी के 15 दिन में सिंचाई पिछड़ी,जिसका सीधा असर पैदावार पर पड़ा। ऐसे क्षेत्रों में प्रति हेक्टेयर 3 क्विंटल तक की कमी का अंदेशा है।
मंडी में 5 हजार क्विंटल की आवक औसत:
स्थानीय कृषि उपज मंडी में अप्रेल से ही नई मूंग की आवक शुरु हो गई। इन दिनों रोजाना औसतन 5 हजार क्विंटल की आवक हो रही है। मंडी में कमजोर फीकी चमक वाली मूंग 3 से 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है। वहीं अच्छी क्वालिटी और चमक वाली कम नमी वाली मूंग का भाव 7 से 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है। अगली फसल की बोवनी की तैयारी के लिए छोटे किसान मंडी में मूंग बेच चुके हैं। बड़े रकबे वाले किसान ने समर्थन मूल्य से अधिक भाव मिलने के कारण थोड़ा मूंग बेचा है। मंडी में मूंग खरीदी कर चुके व्यापारियों द्वारा किसानों से सांठगांठ कर किसानों के पंजीयन पर मूंग बेचने की अटकलें हैं। अभी प्रशासन ने मूंग खरीदने वाले व्यापारियों के स्टॉक,गोदाम आदि चेक नहीं किए हैं।
इनका कहना है
मप्र के 31 जिलों में 2 लाख 75 हजार 664 किसानों ने 7 लाख 58 हजार 605 हेक्टेयर मूंग बेचने के लिए पंजीयन कराया है। बीते साल से इस साल बोवनी का रकबा 26% ज्यादा है। देश के कुल मूंग उत्पादन का 40 फीसदी मप्र में होता है। मप्र में 12 जून से खरीदी शुरु होगी।
-कमल पटेल,कृषि मंत्री
Published on:
09 Jun 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
