22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा दशमी स्नान के लिए नर्मदा के इस घाट पर सबसे ज्यादा भीड़

नर्मदा के इस घाट पर सबसे ज्यादा भीड़

2 min read
Google source verification
snan

Kartik Purnima Snan

हंडिया-
बुुधवार को गंगा दशमी पर नर्मदा स्नान के लिए लोग उमड़ पड़े। गंगा दशमी को गंगा दशहरा भी कहा जाता है। इस पर्व पर गंगा स्नान का महत्व है। गंगा के अलावा अन्य पवित्र नदियों में भी स्नान किया जाता है। इस कारण नर्मदा स्नान के लिए लोग बड़ी संख्या में जिले के नर्मदा घाटों पर पहुंच रहे हैं। सुबह ब्रह्ममुहुर्त में बड़ी संख्या में इन लोगों ने नर्मदा में स्नान किया और पूजन भी किया। नर्मदा स्नान के लिए लोगों का आना लगातार जारी है।

गंगा दशहरा पर नर्मदा स्नान का महत्व बताते हुए पंडित ओम प्रकाश शर्मा कहते हंै कि शास्त्रों में बताया गया है कि गंगा के स्नान से प्राणी मात्र का उद्धार होता है पर सभी मनुष्य गंगा तट पर पहुंचकर गंगा स्नान नहीं कर सकते। माना जाता है कि गंगा दशहरे पर माता गंगा अपनी बड़ी बहन नर्मदा से प्रति वर्ष मिलने को आती है। ऐसे में इस दिन नर्मदा का स्नान भी और पुण्यदायी हो जाता है।

गंगा दशहरा पर नर्मदा स्नान पर गंगा स्नान का ही फल मिलता है। गंगा दशहरे पर नर्मदा में स्नान व पूजन करने से मनुष्य को गंगा स्नान का फल प्राप्त होता है। उसके दस प्रकार के पाप का नाश होता है। उसे गंगा स्नान के समान पुण्य व फल प्राप्त होता है।

नर्मदा के तटों में हंडिया और नेमावर घाट का बहुत महत्व

नर्मदा के तटों में हंडिया और नेमावर घाट का बहुत महत्व है। गंगा दशमी की पूर्व संध्या पर ही इन दोनों घाटों पर नर्मदा भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा था। मंगलवार शाम से ही सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष पदयात्रीे के आने का क्रम शुरू हो गया जो देर तक और बढ़ गया। सुबह ब्रह्ममुहुर्त में बड़ी संख्या में इन लोगों ने नर्मदा में स्नान किया और पूजन भी किया। नर्मदा स्नान के लिए लोगों का आना लगातार जारी है।