
बारिश से मूंग की फसल में होने लगा अंकुरण
रहटगांव. इस वर्ष नहर का पानी मिलने से बड़ी संख्या में किसानों ने अपने खेतों में ग्रीष्मकालीन मूंग की बोवनी की है। लेकिन मूंग फसल पर संकट के बादल छाए है। पहले ट्ड्डिी दल ने मूंग का नुकसान पहुंचाया। अब रही सही कसर बेमौसम बारिश ने पूरी कर दी है। बारिश के कारण खेत मे पककर तैयार मूंग फसल में अंकुरण शुरू हो गया। अभी कई किसानों की फसल खेत से खलिहान भी नहीं पहुंची है। फसल कटाई का समय आया तो बारिश शुरू हो गई। इससे मूंग की कटाई को लेकर किसान परेशान हैं। जिन किसानों ने मूंग की कटाई मजदूरों से कराई है वह खराब होने लगी है। खड़ी फसल में अंकुरण होने लगा है। किसानों का कहना है बारिश बंद नहीं हुई तो मूंग की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। कृषक दीपक गौर व मनोज गौर ने बताया कि उनकी मूंग की फसल में लगी फलियों में अंकुरण होने लगा है। इसकी कटाई शीघ्र ही होना चाहिए। बारिश थमने के बाद तेज धूप मिलने पर कटाई शुरू हो सकेगी।
खेतों में कटी पड़ी मूंग की फसल सडऩे लगी
महेन्द्रगांव. किसानों के खेतों में मूंग की फसल लहलहा रही थी। कोरोना से बचते हुए किसानों ने भीषण गर्मी में मेहनत कर फसल को तैयार किया। इसी बीच टिड्डी दल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। इसके बाद विगत 2 दिनों से बेमौसम बारिश शुरू हो गई। इससे कि खेतों में पककर तैयार फसल की फलियों में अंकुरण शुरू हो गया। है। खुटवाल के किसान रामकृष्ण गौर के खेत में लगी मूंग फसल में अंकुरण शुरू हो गया है। जिन किसानों की फसल काट चुकी है वह अब सडऩे लगी है।
बारिश से मूंग की फसल हुई खराब
मसनगांव. दो दिन से लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र तरबतर हो गया। अचानक लंबी बारिश के कारण खेतों में कटी पड़ी मूंग की फसल में दाने अंकुरित हो गए है। इससे फसल को अधिक नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। चिंतित किसान मौसम खुलने का इंतजार करते रह हैं। बुुधवार एवं गुरूवार को दिन भर पानी गिरने से मौसम ठंडा हो गया है। अचानक बारिश होने से ग्रामीण पहले से तैयारी नहीं कर पाए। इससे खपरैल एवं कच्चे मकानों में पानी टपकने से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। बारिश का पानी नालियों से होकर सड़कों पर बहने लगा है। इससे सड़कों पर गंदगी होने से ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही है।
मूंग की पैदावर व भाव पर पड़ेगा असर
करताना. क्षेत्र में दो दिन से हो रही रिमझिम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वर्तमान में खेतों में मूंग की फसल पककर तैयार हो चुकी है। बारिश ने मूंग की फसल की कटाई रोक दी है। किसानों का कहना है कि यदि एक-दो दिन और बारिश होती है मूंग की फसल पूरी तरह से खराब होने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसान विजय गिनारा ने बताया कि बारिश के कारण मूंग फसल की कटाई तो प्रभावित हो रही है। साथ ही उपज की पैदावार एवं भाव पर भी इसका असर पड़ेगा। आगमी फसल के लिए खेतों को तैयार करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा
मौसम परिवर्तन के बाद शुरू हुआ बारिश का क्रम
खिरकिया. नौतपा के बाद मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद नगर सहित क्षेत्र में लगातार बारिश का क्रम बना हुआ है। नगर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार रात्रि से प्रारंभ हुई बारिश बुधवार को रात भर एवं गुरुवार दिन भी हल्की बूंदाबंादी के साथ बारिश जारी रही। इससे मूंग की फसल की कटाई कर रहे किसानों के लिए समस्या खड़ी हो गई है। किसानो के खेतों में कटी पड़ी मूंग की फसल बारिश के पानी में भींग गई है। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा। पिछले 24 घंटो में गुरुवार सुबह 8 बजे तक 30 मिमी बारिश हुई। दो दिनो में अभी तक कुल 33.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो एक इंच से अधिक है। वर्तमान में किसानो द्वारा खरीफ की फसलों की बुआई की तैयारी की जाना है, ऐसे में बारिश से किसानों के काम रूक गए हंै।
Published on:
05 Jun 2020 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
