21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियों ने बताई अपनी पंसद-बोली हमें चाहिए ऐसा लड़का

अपने जीवन साथी की तलाश में आए लड़के-लड़कियों ने खुद मंच पर खड़े होकर अपनी पसंद बताई.

2 min read
Google source verification
लड़कियों ने बताई अपनी पंसद-बोली हमें चाहिए ऐसा लड़का

लड़कियों ने बताई अपनी पंसद-बोली हमें चाहिए ऐसा लड़का

हरदा. अब वो दौर आ गया है, जब लड़के-लड़कियां खुलकर अपनी पसंद बताते हैं, जिससे उन्हें ऐसा जीवन साथी मिले, जिसके साथ वे हंसी खुशी से अपना जीवन व्यतीत कर सकें, ऐसा ही कुछ नजर आया अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन में, अपने जीवन साथी की तलाश में आए लड़के-लड़कियों ने खुद मंच पर खड़े होकर अपनी पसंद बताई, ऐसे में किसी ने सरकारी नौकरी, किसी ने नौकरी, किसी ने बिजनेस तो किसी ने ऐसा वर की इच्छा जाहिर की, जो उसे हमेशा खुश रखने के साथ ही सब का सम्मान करे, यहां सभी ने अपनी योग्यता के साथ ही अपनी पसंद बताई।


मेरा नाम सौरभ सिंघल है और मैं जबलपुर का रहने वाला हूं। मेरा खुद का बिजनेस है। मैं शिक्षित और मेरे परिवार को लेकर चलने वाली लड़की से शादी करना चाहता हूं। मैं किरण अग्रवाल हूं और करेली की रहने वाली हूं। मैने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मैं ऐसा जीवनसाथी चाहती हूं, जो मेरा और मेरे परिवार और सभी का सम्मान करें। यह अपेक्षाएं शनिवार को युवक-युवतियों ने मंच पर आकर परिचय देते हुए की। अवसर था सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में आयोजित हो रहे अग्रवाल समाज का 25वां अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का। सम्मलेन में पहले दिन 150 युवक-युवतियों ने हमसफर चुनने के लिए मंच पर अपना परिचय दिया। युवक, युवतियों में कई इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षिक, शिक्षिकाएं एवं बिजनेसमैन शामिल हैं।


500 युवक और 300 युवतियों का पंजीयन

अग्रवाल समाज के प्रचार-प्रसार प्रमुख राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में 800 ने पंजीयन करवाया है, जिसमें 500 युवक और 300 युवतियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को सम्मेलन का अंतिम दिन है। ऐसे में आज अंतिम दिन और अधिक संख्या में समाज के लोगों के आने की उम्मीद है। जो अपना बेटे-बेटियों के लिए रिश्ता देंखेंगे। सम्मेलन में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, सचिव शिरीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुधीर गोयल, सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सह सचिव आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल और उपाध्यक्ष सहित अन्य के द्वारा भूमिका निभाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : इंदौर से भी सस्ती है इन जिलों में सीएनजी, पेट्रोज-डीजल से भी कम आता है खर्चा

आयोजन स्थल पर पंडित की व्यवस्था
आयोजन समिति की तरफ से परिचय सम्मेलन स्थल पर पंजीयन के लिए काउंटरों की व्यवस्था की गई है। जहां पर पंजीयन किए जा रहे हैं। इसके साथ ही परिचय सम्मेलन में जिनकी बात बनती है उनके युवक-युवतियों की कुंडली मिलान के लिए पंडित की व्यवस्था की गई। यहां पर पंडित मुरलीधर व्यास द्वारा वर-वधुओं की शादी को लेकर कुंडली का मिलान करवाने की प्रक्रिया करवाई जा रही है।