Harda Blast Live Updates : मध्यप्रदेश के हरदा में मगरधा रोड पर पटाखा फैक्ट्री सोमेश फायरवर्क्स में हुए ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों के शव मिल चुके हैं। जबकि 174 से ज्यादा घायलों को हरदा, भोपाल, इंदौर, खंडवा और नर्मदापुरम के अस्पतालों में भेजा गया है। फैक्ट्री में बने 32 बड़े कम्पार्टमेंट में जमा बारूद से एक के बाद धमाके हुए। इससे लगी आग ने आसपास की बस्ती को चपेट में ले लिया। सीएम मोहनलाल यादव ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं, दूसरी ओर हादसे के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने धमाके के तीनों आरोपियों को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से पकड़ लिया। ये तीनों हरदा पटाखा फैक्ट्री के मालिक हैं और हादसे के बाद से फरार थे। पुलिस ने इन्हें सारंगपुर में दबोच लिया।