
जर्जर भवन में संचालित हो रहा जलसंसाधन विभाग का कार्यालय
टिमरनी. नगर के रहटगांव रोड पर स्थित जल संसाधन विभाग का पांच दशक पुराना कार्यालय भवन जर्जर हो चुका है। जिसकी छत से बारिश का पानी टपकता है। पानी से बचने के लिए मजबूरी में अधिकारी-कर्मचारियों को तिरपाल व छाता लगाकर काम करना पड़ रहा है। भवन की हालत जीर्ण शीर्ण होने से कर्मचारियों में इसके ढहने का डर बना रहता है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। भवन की दीवारों में जगह-जगह दरारें भी आ गईं हैं। भवन की छत का प्लास्टर पूरी तरह से निकल गया है। जगह-जगह से सरिए दिखाई देने लगे हैं। ऐसे में पूरी छत से बारिश के दिनों में पानी टपकता रहता है। बारिश के दिनों में कर्मचारियों का काम करना तो दूर बैठना तक मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस ओर जिम्मेेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गिरते प्लास्टर से बचने तिरपाल बांधा-
जर्जर भवन की छत गिरने वाले प्लास्टर से बचने के लिए कर्मचारियों ने छत के नीचे तिरपाल बांध दिया है। जिससे प्लास्टर के टुकड़े सिर पर नहीं गिरे। कर्मचारियों का कहना है कि कई बार तिरपाल के गिरने से कर्मचारियों को हल्की चोटें आई हैं। इससे बचने के लिए सुरक्षा के तौर पर तिरपाल बांधी है। जिससे कि हादसा न हो।
बारिश में छतरी लगाकर करते है काम -
भवन की जर्जर हालत के कारण किसान एवं अन्य बाहरी लोग भवन में आने से डरते हैं। जिन किसानों को भवन की हालात मालूम है वे सिर पर गमछा एवं पगड़ी बांधकर आते हैं। जिससे कि प्लास्टर समेत अन्य सामग्री छत से गिरने पर उनके सिर में चोट नहीं लगे। बारिश में अधिक पानी टपकने पर छतरी कर्मचारियों को छतरी लगाकर काम करना पड़ता है।
नए भवन का निर्माण करने की मांग -
ऐसा नहीं है कि विभाग के पास भवन निर्माण के लिए राशि की कमी हो। क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा सिंचित होने से बजट की कोई कमी नहीं है। नहर विभाग की कई शाखाएं हैं। विभाग को सिंचाई से काफी आमदनी भी हो रही है, लेकिन इसके बाद भी विभाग द्वारा नए भवन का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। कर्मचारियों ने मांग की है कि नए भवन का निर्माण किया जाए। जिससे कि जर्जर भवन में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।
5 लाख की लगात से बनेगा भवन -
जर्जर भवन में काम करने में परेशानी आती है। रूंदलई सब डिवीजन कार्यालय के भवन का निर्माण ५ लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके लिए निविदा भी निकाली गई है।
मनजीतसिंह मंडरई, एसडीओ, जलसंसाधन विभाग, टिमरनी
Published on:
15 Jul 2018 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
