30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुल स्पीड में युवक के ऊपर निकली सुपर फास्ट ट्रेन, फिर भी नहीं आई मौत

ट्रेन के सामने अगर कोई आ जाए तो उसकी मौत निश्चित ही है, लेकिन मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक वाक्या ऐसा हुआ है, जिसने सबको हैरान कर दिया, एक युवक पटरी पर आकर लेट गया, उसी समय ट्रेन आई और उसके ऊपर से पूरी ट्रेन निकल गई, लेकिन इस युवक को एक खरोच भी नहीं आई, उसी समय किसी ने ये वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
फुल स्पीड में युवक के ऊपर निकली सुपर फास्ट ट्रेन, फिर भी नहीं आई मौत

फुल स्पीड में युवक के ऊपर निकली सुपर फास्ट ट्रेन, फिर भी नहीं आई मौत

एक अज्ञात युवक ट्रेन की पटरी पर आकर लेट गया था, बताया जा रहा है कि वह अचानक ट्रेन की पटरी पर जाकर लेट गया, उसी समय उसके ऊपर से एक सुपर फास्ट ट्रेन पूरी की पूरी निकल गई, ट्रेन निकलने के बाद वह युवक फिर कपड़े झटककर खड़ा हो गया, ये नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि ट्रेन के सामने आने के बाद कोई जिंदा नहीं बचता है, लेकिन इस व्यक्ति को जरा भी खरोंच नहीं आई थी।

इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। 54 सेकंड का यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आया। हरदा रेलवे स्टेशन से कालका सुपरफास्ट ट्रेन गुजरने वाली थी, तभी एक शराबी युवक पटरी पर लेट गया। ट्रेन उसके ऊपर से निकलते हुए इटारसी की ओर रवाना हो गई, उसे खरोंच तक नहीं आई। स्टेशन मास्टर आरपी राय के अनुसार युवक ट्रैक पर लेट गया। उसके ऊपर से कालका सुपरफास्ट ट्रेन निकल गई।