
roses
टिमरनी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर युवा कांग्रेस ने हाथों में गुलाब के फूल लेकर विरोध जताया। कटनी मामले में राज्यमंत्री संजय पाठक के इस्तीफे की मांग को लेकर एनएसयूआई ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया था, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यादव पर लाठीजार्च एवं हरियाणा के मंत्री द्वारा महात्मा गांधी को अपशब्द कहे जाने के विरोध में स्टैंड चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मंत्री की फोटो को गुलाब के फूल देकर शांतिपूर्ण विरोध जताया। युवां कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, लोकसभा महासचिव जितेंद्र सोनकिया, रईस खान, राजेश नाथ, श्रीकरचंद गद्रे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
