
Illegal colony makers fall on
मुलताई. कृषि भूमि पर प्लाट बनाकर बेचने वाले कॉलोनी मालिकों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। एसडीएम राजेश शाह ने कार्रवाई करते हुए ऐसे 32 प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेजे गए हैं जिससे कालोनी मालिकों में हडक़ंप मच गया है। वहीं अब बिना सुविधा के उंची दरों पर प्लाटों का विक्रय करने वाले मालिकों पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। एसडीएम राजेश शाह ने बताया कि कृषि भूमि कम होती जा रही है इसके बावजूद कालोनियों का अवैध रूप से निर्माण हो रहा है इसलिए अवैध कालोनीनाइजर को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी नगर में लगातार अवैध कालोनियों का जाल फैलता जा रहा है। एसडीएम शाह ने बताया कि उक्त प्रकरण अब बैतूल में चलेंगे और कलेक्टर साहब द्वारा ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
बिना डायवर्सन के भूमि का विक्रय
एसडीएम ने बताया कि कृषि भूमि का बिना डायवर्सन करवाए भूमि मालिकों द्वारा कृषि भूमि को छोटे-छोटे भूखंडों में बदल दिया गया है और इनका विक्रय किया जा रहा है, जो पूरी तरह से अवैध है। इन भूखंडों के विक्रय से अवैध कालोनियों का निर्माण हो रहा है, इसलिए जब तक भूमि स्वामी द्वारा विभिन्न विभागों से आवश्यक अनुमतियां नहीं ले लेता है, वहीं प्लांट खरीदने वालों के लिए स$डक, नाली, बिजली, गार्डन आदि की व्यवस्था नहीं कर दी जाती, तब तक इन कालोनियों को अवैध माना जाएगा, उन्होंने बताया कि भूमि-स्वामियों पर अर्थदंड लगाने के साथ-साथ भूमि विक्रय पर रोक लगाने सहित अन्य कार्रवाई कालोनी बनाने वालों पर हो सकती है।
32 को नोटिस
एसडीएम राजेश शाह ने बताया कि मुलताई से जयकिशन खेमलाल, चंद्रभान भाद्या, सुरेश महादेव, रामभाउ बालाजी, कमला बाई, ललीता महादेव, शांता बाई, बााबूराव रामा, कचरा हीरालाल, हीराबाई, माधो टुकड्या, सुधीर कैलाश, धनवतराव, कन्हेया मौजी, पंकज हरीशचदं्र, जयंत दत्तात्रेय, पर्वत सकाराम, योगेश रामप्रसाद, सुरेश रामकृष्ण, बाजीलाल काल्या, मुन्नालाल गोपाल, लहया गोपाल, भूरेलाल पुण्या, सुरेश रामकृष्ण, बाबूराव मानिकराव, तारेश कुमार, रेखा बाई, पदमाकर दिनकर पर प्रकरण बनाकर बैतूल भेजे हैं।
सुविधा भी नहीं
अवैध कालोनियों में ना तो यहां सडक़ है और ना ही नालियां, बिजली तक की व्यवस्था नहीं है। टाउन एंड कंट्री से भी कोई वैध अनुमति नहीं ली गई, यहां तक की भूमि का डायवर्सन भी नहीं करवाया गया है। जिससे साफ है कि लोगों को अंधेरे में रखकर अवैध तौर से कालोनी काटी गई है एवं प्लाटों की बिक्री की जा रही है। नगर में अभी भी ऐसी कई अवैध कालोनियां बसा दी गई है, जहां यह सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, जिससे यहां मकान बनाकर रहने वाले लोगों को ब$डी समस्या का सामना करना प$ड रहा है।
Published on:
06 Mar 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
