
temple
हरदा. स्थानीय पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर को हरदा में स्थापित करने वाली कंचन सनत कुमार जैन (90) का गुरुवार निधन हो गया। अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम हरदा में किया गया। मालूम हो कंचन बुआजी ने हरसूद में मंदिर निर्माण कराया था, जिसके इंदिरा सागर बांध में डूब में आने पर श्रीपाश्र्वनाथ जिनालय का हरदा में विस्थापित कर भव्य मंदिर एवं धर्मशाला का निर्माण अपनी सारी जमा पूंजी से कराया। समाज के सहयोग से जैन समाज हरदा ने पंचकल्याणक फरवरी 2008 में कराया। बुआजी ने अपना अंतिम समय तक मंदिर की देखभाल एवं धर्मध्यान में बिताया। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। हरदा जैन समाज ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Published on:
20 Jul 2017 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
