
Machak river water news
महेन्द्रगांव. क्षेत्र में अभी से जलसंकट की आहट सुनाई देने लगी है। हाल ये हैं कि सभी जलस्रोतों में पानी कम होता जा रहा है। सबसे बुरी बात तो यह है कि नदियां भी सूखने लगी हैं। स्थानीय माचक नदी क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी है। यह नदी सूखने लगी है।
माचक नदी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है। माचक नदी में जलस्तर कम होने के साथ ही आसपास के तालाब,झील, कुएं आदि जलस्त्रोतों में भी पानी सूख गया है । ग्रामीणों ने बताया कि माचक नदी से आश्रित स्त्रोतो में समय पूर्व जलस्तर नीचे गिरने के कारण गर्मी से पहले ही जलसंकट गहरा गया है। ग्रामीण दिनेश चन्देल, विष्णु गौर, करणसिंह राजपूत आदि ने बताया कि इस साल बारिश कम होने के साथ ही जल संकट की स्थिति होने से कृषि सिंचाई में दुविधा होगी। माचक नदी से सटे खेतो के कुँओं में अभी से जल गहरा गया हैं। जल संकट गहराने के कारण महेंद्रगांव, दुलिया , मोहनपुर ,धनकार, खुटवाल सहित आसपास के क्षेत्र में गर्मी से पहले ही सिंचाई कार्य प्रभावित होगा।
Published on:
13 Feb 2019 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
