21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायवर्सन शुल्क वसूली का मामला गर्माया, व्यापारियों ने बंद रखा बाजार

एसडीएम को डायवर्सन प्रभार से हटाए जाने का मिला आश्वासन

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Deepak Gadve

Dec 02, 2017

market closed in Khirkiya mp

market closed in Khirkiya mp

खिरकिया. नगर में दुकानों का व्यवसायिक डायवर्सन शुल्क वसूली की प्रक्रिया विवादों में पड़ गई है। एसडीएम द्वारा शुरू किए गए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के डायवर्सन और उसकी शुल्क वसूली को लेकर लंबे समय से प्रक्रिया चल रही थी। गुरुवार को एसडीएम द्वारा नगर के एक भूमिस्वामी को फोन पर डायवर्सन शुल्क जमा करने के नाम पर दबाव बनाने व व्यापारी महासंघ के व्यक्ति विशेष का नाम लेकर धमकी देने के बाद मामला गरमा गया। जिससे नगर के व्यापारी लामबंद हो गए, उन्होंने शुक्रवार को इसके विरोध में बाजार बंद रखा एवं धरना देकर विरोध जताया। गुरुवार रात को व्यापारी महासंघ द्वारा नगर में बंद का आह्वान किया गया। सुबह से बाजार बंद रहा। हालांकि बाद में दुकानें खुलने लगीं।
व्यापारियों ने दिया धरना : बंद के दौरान व्यापारियों ने मुख्य मार्ग पर बाफना कंपाउंड के सामने धरना दिया। यहां उन्होंने एसडीएम द्वारा भूमि स्वामी पर दबाव बनाने का विरोध किया। दोपहर 1 बजे तक व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद व्यापारियों द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।
यह है मामला
बुधवार दोपहर में ओमप्रकाश राजपूत के पास आरआई का फोन आया। दूसरी ओर से एसडीएम संजय उपाध्याय द्वारा बात की गई। एसडीएम ने वसूली के संबंध में कहते हुए तत्काल रुपए जमा करने को कहा। आधा घंटे में राशि जमा नहीं करने पर पूरी बिल्डिंग की नपती कराने की बात कही। बिल्डिंग की कुर्की कराने की धमकी दी गई। साथ ही व्यापारी महासंघ के सदस्य पंकज सांड का हवाला देते हुए भी धमकियां दी। पंकज सांड एवं ओमप्रकाश राजपूत ने छीपाबड़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। रिकार्डिंग की सीडी बनाकर भी थाने में उपलब्ध कराई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने अधिकारी को हटाने संबंधी दिया आश्वासन!
भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने भी व्यापारियों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कलेक्टर से मोबाइल पर चर्चा के बाद एसडीएम को शुक्रवार शाम तक डायवर्सन के प्रभार के हटाए जाने संबंधी आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हो गया। हालांकि मीणा द्वारा एसडीएम से प्रभार लेने संबंधी आश्वासन और उसके बाद धरना समाप्ति नगर में चर्चा में रही। शाम तक कलेक्टर द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया था।