22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री कमल पटेल बारंगा में होम क्वॉरंटीन, ट्रू नेट मशीन से नेगेटिव आई रिपोर्ट

जिले में नौ संक्रमित मरीज और मिले, पॉजिटिव केस की संख्या 66 हुई

2 min read
Google source verification
Minister Kamal Patel

Minister Kamal Patel

हरदा/खिरकिया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्थानीय विधायक व कृषि मंत्री कमल पटेल शनिवार को अपने गृह ग्राम बारंगा में होम क्वॉरंटीन हो गए। डॉक्टर ने उनके सैंपल भी लिए। मंत्री पटेल ने बताया कि एहतियात के तौर पर परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल भी दिए गए। हालांकि जिला अस्पताल की ट्रू नेट मशीन में हुई जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल उनके सहित परिवार के अन्य सभी सदस्य स्वस्थ भी हैं। किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। मंत्री कमल पटेल 25 जुलाई से 7 अगस्त तक 14 दिन के लिए क्वॉरंटीन रहेंगे। ज्ञात हो कि पिछले दिनों हुई बैठक व अन्य कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री चौहान के साथ मंत्री पटेल भी शामिल हुए थे।
नौ सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित नौ मरीज और बढ़ गए। सुबह एम्स भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट में रैसलपुर निवासी 30 वर्षीय महिला, खेड़ीपुरा हरदा निवासी 40 वर्षीय पुरुष, अबगांवकला निवासी 21 वर्षीय पुरुष, गोंदागांव कला निवासी 45 वर्षीय पुरुष एवं शुक्ला कॉलोनी हरदा निवासी 48 वर्षीय महिला को पॉजिटिव बताया गया। वहीं शाम को नांदरा निवासी 40 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रात बम्हनगांव निवासी 8 वर्षीय बालिका, गोंदागांव निवासी 32 वर्षीय पुरुष व बंगाली कॉलोनी निवासी सात वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. केके नागवंशी ने बताया कि शनिवार को 24 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से छह पॉजिटिव व शेष नेगेटिव रही। वहीं रात 8 बजे एम्स भोपाल से 92 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक 3677 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 300 की रिपोर्ट मिल चुकी है। शनिवार को 173 सैंपल भेजे गए हैं। अब 282 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी हैै। फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण के 63 सक्रिय मरीज हैं। 106 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में 47414 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस दौरान 3659 संदिग्धों की जांच कराई गई। जिले के 3157 लोगों को होम क्वॉरंटीन किया गया है।
चार मरीजों ने कोरोना को परास्त किया
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का सिलसिला जारी है। सीएमएचओ डॉ. केके नागवंशी ने बताया कि पॉलीटेक्निककॉलेज हरदा के कोविड केयर सेंटर से शनिवार को 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इनमें चंदर सराफ की बाड़ी हरदा निवासी 75 वर्षीय पुरुष, 44 वर्षीय महिला व 21 वर्षीय महिला तथा मानकर हॉस्पिटल हरदा निवासी 41 वर्षीय महिला शामिल है। सभी मरीजों को 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने के साथ ही आवश्यक दवाएं भी प्रदान की गई हैं।