30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रीजी के क्षेत्र में चुनाव का बहिष्कार, मतदाताओं ने कहा- अब नेताओं को तरसाएंगे

बिजली, सड़क पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे लोग, कहा- अब नेताओं को तरसाएंगे...।

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Manish Geete

Jun 21, 2022

harda.png

हरदा। लंबे समय से बिजली, सड़क पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे विभिन्न वार्डों के लोगों ने नगर पालिका चुनाव में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी है। नाराज वोटरों की यह चेतावनी मौखिक नहीं बल्कि दीवार लेखन और कॉलोनी में बाकायदा बैनर लगाकर दी जा रही है। जिससे ऐसे वार्डों में चुनाव लड़ने वाले दावेदारों को अभी से पसीना आने लगा है।

पहला केस

कुंज बिहार कॉलोनी वार्ड 32 में आती है। यहां मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। बीते 5 साल में यहां कोई काम नहीं हुए। कॉलोनी के लोगों ने एक दीवार पर नपा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी पेंट से लिखी है। इसमें लिखा कि सभी राजनीतिक पार्टियों से निवेदन है कि श्री कुंज बिहार कॉलोनी में वोट मांगकर शर्मिंदा न करें। तुम्हारे झूठे वादे वाली राजनीति नहीं चलेगी। अब वोट चाहिए तो विकास का वादा लिखित में देना होगा।

दूसरा केस

नया बस स्टैंड के पास सालों पुरानी चौबे कॉलोनी है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि यहां 5 साल में न कोई देखने आया न ही कोई काम हुआ। यहां के लोग रोड व नाली नहीं बनने से ज्यादा नाराज हैं। कॉलोनी के रहवासियों ने चुनाव के बहिष्कार का बैनर प्रवेश द्वार पर बांध दिया है। इसमें लिखा कि रोड़ नहीं,नाली नहीं वोट का अधिकार नहीं। इससे पहले वार्ड 27 की सादानी कॉलोनी में रोड व नाली बनाने वाले को ही जिताएंगे। ऐसा बैनर प्रवेश द्वार पर लगाया गया है।

भाजपा ने फिर बदले प्रत्याशी

भाजपा ने फिर दो वार्डों में प्रत्याशी बदल दिए। कहार समाज के विरोध के बाद वार्ड 3 से पूर्व में घोषित प्रत्याशी दिनेश चंदेवा का नाम काटकर दिनेश मौर्य को टिकट दिया है। वे और उनकी पत्नी दो वार्डों से पूर्व में तीन बार पार्षद रह चुके हैं। वहीं वार्ड 4 में पति पत्नी के नाम को लेकर फंसा पेंच भी हल हो गया। यहां से भाजपा ने मुन्नालाल धनगर की पत्नी रक्षा धनगर के नाम बी फॉर्म जमा किया। मुन्नालाल ने नामांकन नहीं भरा था। जबकि कोर कमेटी ने मुन्नालाल का नाम जारी किया था।

जानकारी के अनुसार, हरदा नगरपालिका क्षेत्र से 9 लोगों के नामांकन निरस्त हुए हैं। हरदा में दोनों दलों ने अधिकृत प्रत्याशियों के बी फॉर्म जमा कर दिए हैं। अब किसी वार्ड में कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं है। इधर सिराली नगर परिषद में वार्ड 9 से 3 नामांकन निरस्त होने से भाजपा की सबसे कम की उम्र की प्रत्याशी पायल पिता भोलाशंकर कुशवाह निर्विरोध हो गई हैं। यहां पहली बार चुनाव हो रहे हैं।

इधर, टिमरनी नगर परिषद में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भारद्वाज के नामांकन और शपथ पत्र में जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने चुनाव अधिकारी को आपत्ति दर्ज कराई हैं।

Story Loader