22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: एमपी के इस गांव में लोगों का जीना हुआ मुश्किल! सामने आई ये वजह

MP News: एमपी के हरदा जिले छिंदगांव सहित अन्य 3-4 गांवों के लोगों का जीना मुश्किल हो गया। फैक्ट्री से निकलने वाली बदबू से उन्हें कई बीमारियां हो रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

Himanshu Singh

Sep 01, 2024

harda news

MP News: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में ब्लास्ट होने के बाद से लोग काफी जागरुक हो गए हैं। उन्होंने एथेनॉल के खिलाफ के मोर्चा खोल दिया है। फैक्ट्री से निकलने वाली दुर्गेंध से ग्रामीणों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया।

यह पूरा मामला छिंदगांव मेल सहित तीन-चार गांवों के ग्रामीण एथेनॉल की दुर्गेंध से परेशान हैं। रविवार को फैक्ट्री बंद की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री से निकलने वाले कचरे की दुर्गेंध से जीन मुश्किल हो गया है। इसका असर सीधा बुजुर्गों और बच्चों पर दिखा रहा है।

फैक्ट्री की सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाइश देने की कोशिश की गई लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस पूरे मामले पर टिमरनी एसडीएम ने कहा कि यह फैक्ट्री एनजीटी की परमिशन से संचालित की जा रही है। जहां पर मक्का और चावल से प्रोडक्ट बनाए जाते। इससे एथेनॉल बनाया जाता है।

गांव में जीना हुआ मुश्किल


ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री बनाने के दौरान सभी ग्रामीणों से परमिशन ली गई थी, लेकिन उस दौरान पता नहीं था कि इससे आगे चलकर परेशानी होगी। ग्रामीणों की मांग है कि इस फैक्ट्री को यहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। वर्ना यहां रहना मुश्किल हो जाएगा।