
हरदा में नगर पालिका ने दुकानें हटाई। फोटो- पत्रिका
MP News: मध्यप्रदेश में प्रशासन के द्वारा इन दिनों अवैध निर्माणों और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। हरदा में बढ़ते अतिक्रमण और आवागमन की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को नगरपालिका ने पुरानी सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाया दिया। पुरानी सब्जी मंडी में सालों से करीब 80 दुकानें थी।
दुकानों को हटाने के दौरान नपा अधिकारी कर्मचारीयों को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान लोगों का कहना था कि हम यहां सालों से दुकानें संचालित कर रहे हैं। दूसरी जगह दुकान लगाने से धंधे पर असर पड़ेगा।
कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस पार्षद शहीद खान (मुन्ना पटेल) ने भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा की यहां पर लोग दुकान लगाकर अपनी रोजी रोटी कमाते थे लेकिन पूर्व मंत्री कमल पटेल पिछली विधानसभा में इस वार्ड से हार गए है और उनके कहने पर ही इन लोगों की दुकानें यहां से हटाई गई हैं।
Updated on:
06 Jun 2025 08:46 pm
Published on:
06 Jun 2025 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
