
पान-गुटखा खाकर सड़कों पर थूकने वाले दो लोगों पर नपा ने किया जुर्माना
हरदा. नगर पालिका द्वारा शहर की सड़कों पर थूकने वाले और बिना मॉस्क के घूमने वाले लोगों पर शुक्रवार से कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया। नपा ने इसकी शुरुआत घंटाघर से की। इन पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने नगर पालिका में स्थापित कंट्रोल रूम में कैमरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कैमरे पर घंटाघर मुख्य बाजार स्थित पुलिस चौकी पर उपस्थित पुलिसकर्मी गुटखा-पान खाकर कुल्ला करते हुए दिखाई दिए। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद नपाध्यक्ष जैन एवं सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव द्वारा कलेक्टर के आदेशानुसार दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध चालान बनाकर 1000 रुपए प्रति व्यक्ति का जुर्माना किया गया। नपाध्यक्ष जैन व सीएमओ यादव ने बताया कि इसी तरह ४५ व्यक्तियों द्वारा मॉस्क नहीं लगाने पर प्रति व्यक्ति पर 100 रुपए का जुर्माना किया। सीएमओ यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानों के सामने बने गोलों पर लोग खड़े नहीं मिले। किराना दुकानदारों को कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं, वरना कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम से चर्चा कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
थूकने वालों को पकडऩे के लिए वाहनों पर लगेंगे कैमरे
नपाध्यक्ष जैन ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सड़कों पर थूकने से रोकना है। इसके लिए नपा के वाहनों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि कोई थूकता हुआ मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना करते हुए यदि कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उस पर नगर पालिका द्वारा जुर्माना भी किया जाएगा।
Published on:
16 May 2020 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
