24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा एक्सप्रेस हाइवे का सर्वे कार्य हुआ पूर्ण

अब मार्ग निर्माण के कार्य आएगी गति

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Sanjeev Dubey

Jul 03, 2018

Narmada Express Highway work completed

नर्मदा एक्सप्रेस हाइवे का सर्वे कार्य हुआ पूर्ण

खिरकिया. मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना नर्मदा एक्सप्रेस.वे को हरी झंडी मिलने के बाद अब सर्वे भी पूरा हो गया है। हजारों करोड़ रुपए की लागत की यह योजना विकासखंड के कई गांव और नगरीय सीमा क्षेत्र को सीधे प्रदेश के विभिन्न शहरों और कस्बों से जोड़ेगी। प्रदेश में यातायात को सुगम करने के लिए शासन का यह प्रोजेक्ट लंबे समय से प्रस्तावित था, लेकिन अब इसकी प्रक्रिया तेज हो गई है। सर्वे पूर्ण होने के बाद स्टीमेट की प्रक्र्रिया चल रहीं है। इसके बाद डीपीआर तैयार कर टेंडर निकाले जाएंगे।

यमुना एक्सप्रेस वे को तर्ज पर होगा निर्माण-
देश के यमुना एक्सप्रेस वे को तर्ज पर प्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेस वे तैयार किया जा रहा है। जिसकी कुल लंबाई 126 5 किमी होगी। जबकि नगर और विकासखंड को जोडऩे वाला हिस्सा खंडवा जिले के आशापुर से होकर हरदा को जोड़ेगा। जिसको लंबाई करीब 55 से 57 किमी होगी। जिसमें विभिन्न गांवों के जोडऩे वाले मार्गों ओर बायपास का निर्माण होगा। साथ ही पुल पुलियों का भी नया निर्माण किया जाएगा।

मुहाल-मांदला के लिए बनेगा बायपास-
स्टेट हाइवे पर आने वाले गांव मुहाल एवं मांदला के बाहर से होकर नर्मदा एक्सप्रेस वे गुजरेगा। इस एक्सप्रेस वे से गांव को जोडऩे के लिए दोनों ओर बायपास का निर्माण किया जाएगा। यहां नदियों पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा। इन गांवों से लगे अन्य गांवों की सीमा भी नर्मदा एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी।

नगरीय सीमा से निकलेगा मार्ग-
होशंगाबाद-खंडवा स्टेट हाइवे नगर के मध्य से होकर गुजरता है, लेकिन स्टेट हाइवे से लगे नगर के हिस्से से यह एक्सप्रेस वे निकलेगा। हरदा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित ढाबे से पास से यह मार्ग छीपाबड़ तालाब की सीमा को छूते हुए पोखरनी में स्टेट हाइवे के पास बजरंग कुटिया के पास से यह मार्ग निकेलगा।

4 लेन होगा निर्माण, ट्रैफिक वाले हिस्सों में होगा 6 लेन-
शुरूआत में नर्मदा एक्सप्रेस वे समूची परियोजना 6 लेन थी, लेकिन ट्राफिक अधिक नहीं होने के चलते इसे 4 लेन में परिवर्तित कर दिया गया है। हालांकि ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में एक्सप्रेस वे का निर्माण 6 लेन ही होगा।

31 हजार करोड़ लागत से 6 साल में होगा तैयार-
नर्मदा एक्सप्रेस वे की लागत 31 हजार करोड़ होगी। प्रारंभिक सर्वे के आंकलन के अनुसार यह लागत होगी। इस नर्मदा एक्सप्रेस वे को 6 साल में तैयार किये जाने की योजना है। इन आकड़ों में संशोधन भी किया जा सकता है।

स्थानीय स्तर पर किया गया है भौगिलिक स्थिति का जायजा-
नर्मदा एक्सप्रेस वे के लिए स्थानीय स्तर पर क्षेत्र में विकासखंड के ग्रामों का भौगोलिक जायजा लिया गया है। कुछ दिन पूर्व इंदौर के सेवानिवृत्त तहसीलदार द्वारा नर्मदा एक्सप्रेस वे के लिए आसपास के गांवों में पहुंचकर मार्ग को लेकर जानकारी एकत्रित की गई थी। जिसमें स्थानीय पटवारी भी शामिल थे।

इनका कहना है-
नर्मदा एक्सप्रेस वे को लेकर अधिकारियों के दल ने निरीक्षण किया है। जिसमें स्थानीय पटवारियों द्वारा भी सहयोग किया गया है।
वीपी यादव, एसडीएम, खिरकिया