26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल में नर्मदापुरम ने ग्वालियर को हराया

हरदा.नेहरू स्टेडियम में चल रही तीन दिनी राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे तय टीमों के बीच शानदार मैच खेले गए। इसमें नर्मदापुरम की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ग्वालियर की टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंदौर और उज्जैन के बीच तथा जबलपुर और भोपाल के बीच मैच खेले गए। समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

Aug 07, 2023

 राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल में नर्मदापुरम ने ग्वालियर को हराया

Narmadapuram beat Gwalior in state level Subroto Mukherjee football


---सोमवार को प्रतियोगिता में17 वर्ष बालिका वर्ग में लीग मैच खेले गए। इसमें नर्मदापुरम की टीम ने ग्वालियर को 5-0 से हराया। इंदौर व उज्जैन के बीच हुए मैच में इंदौर ने 3-0 से मैच जीता। तीसरा मैच भोपाल और जबलपुर के बीच हुआ। इसमें भोपाल ने 6-0 से जीत हासिल की।सागर और जनजाति कार्य विभाग के बीच खेले मैच में विभाग की टीम ने सागर को 15-0 से हराया। दोपहर बाद हुए मैच में नर्मदापुरम व इंदौर के बीच बराबरी का मुकाबला रहा। प्रतियोगिता के आरंभ में ओलंपिक संघ अध्यक्ष संदीप पटेल, एक्सीलेंस के पूर्व प्राचार्य डीके साहू,विक्रांत अग्रवाल,तक्षशिला के प्राचार्य मनोज श्रीवास,सनफ्लावर के उप प्राचार्य राजेश जोशी आदि ने खिलाड़ियों से परिचय लिया।

महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल के प्राचार्य दीपकसिंह राजपूत ने बताया कि
नर्मदापुरम संभाग की टीम में हरदा के महर्षि ज्ञानपीठ की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जिले व संभाग का नाम राेशन किया। बीते साल इसी टीम ने राज्य स्तर पर जीत हासिल की थी। इस टीम ने उज्जैन को 7-0से और ग्वालियर को 5-0 से हराकर अपने पूल में टॉप कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिला क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट ने बताया कि सुबह सेमीफाइनल दोपहर में फाइनल मैच होंगे। मंत्री कमल पटेल व अन्य अतिथि पुरस्कार देंगे।