23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा लेकर कॉपियां घर ले जा रहे शिक्षक, पेपर के भी एक साथ थमा दिए बंडल

पांचवीं-आठवीं की परीक्षा नए नियमों के तहत बोर्ड पैटर्न पर होनी है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण परीक्षा को मजाक बना रखा है.

2 min read
Google source verification
परीक्षा लेकर कॉपियां घर ले जा रहे शिक्षक, पेपर के भी एक साथ थमा दिए बंडल

परीक्षा लेकर कॉपियां घर ले जा रहे शिक्षक, पेपर के भी एक साथ थमा दिए बंडल

हरदा/मसनगांव. पांचवीं-आठवीं की परीक्षा नए नियमों के तहत बोर्ड पैटर्न पर होनी है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण परीक्षा को मजाक बना रखा है, जहां नियमों के तहत परीक्षा वाले दिन ही पेपर दिए जाने चाहिए, वहीं केंद्राध्यक्षों को एक साथ सभी पेपरों के बंडल थमा दिए गए, वहीं दूसरी ओर परीक्षा होते ही कॉपियां तुरंत जमा करवानी होती है, लेकिन उन्हें भी सही समय पर जमा नहीं किया जा रहा है।

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 5 वीं-8वीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पेटर्न पर कराई जा रही हैं, लेकिन संकुल स्तर पर कई अनियमितताएं की जा रही हैं। नियमानुसार दोनों ही कक्षाओं के प्रश्न पत्रों को संकुल से ले जाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना होता है। वहीं उसी दिन केंद्राध्यक्ष के द्वारा विद्यार्थियों द्वारा हल की गई उत्तर पुस्तिकाओं को संकुल में लाकर जमा करना पड़ता है।

जिले के मसनगांव संकुल में सभी केंद्र अध्यक्षों को एक ही दिन सभी विषयों के प्रश्न पत्रों के बंडल दे दिए गए। उत्तर पुस्तिका भी इक_ी जमा कराई जा रही हैं। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में अनियमितता है। उत्तर पुस्तिका केंद्र अध्यक्षों द्वारा अपने घर पर ले जाकर रखी जा रही है। जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्राम में संकुल स्तर पर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने की जिम्मेदारी जिस शिक्षक को दी गई है, उसने बताया कि नीमगांव परीक्षा केंद्र की कॉपियां 7 अप्रेल को जमा की गई। दूसरे केंद्र की कॉपी 6 अगस्त को जमा की गई, जबकि परिक्षाएं 1 अप्रेल से चल रही हैं।

नियमानुसार परीक्षा के तुंरत बाद कॉपियां उसी दिन संकुल केंद्र पर जमा करना जरूरी है। परंतु संकुल में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। मसनगांव परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष बीएस लुनिया ने बताया कि सभी केंद्र अध्यक्षों को प्रश्न पत्रों के बंडल ३1 मार्च को दे दिए गए हैं। जिसके पश्चात केंद्र अध्यक्ष द्वारा केंद्र पर प्रश्न पत्र ले जाकर परीक्षाएं ली जा रही है।

यह भी पढ़ें : 6 माह तक फ्री में मिलेगा हर व्यक्ति को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल

दोनों ही कक्षाओं के प्रश्न पत्र संकुल केंद्र पर जमा
बीआरसी पीएस केवट ने बताया कि दोनों ही कक्षाओं के प्रश्न पत्र संकुल केंद्र पर जमा है। जिस दिन पेपर होना चाहिए उसी दिन बंडल संकुल से निकलकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच रहे हैं। वहीं उत्तर पुस्तिका भी उसी दिन जमा की जा रही है। यदि जानकारी लेना हो तो संकुल में जाकर पता कर लिजिए। संकुल के अंतर्गत 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें पांचवी तथा आठवीं दोनों ही कक्षाओं के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।