
पत्रिका लोगो
--सरकार की योजना के माध्यम से पुरस्कृत होने वाली जिले के तीनों विकासखंड की इन पंचायतों के खातों में राशि जमा करा दी गई है। पुरस्कृत होने वाली पंचायतों में हरदा विकासखंड की 16 पंचायते हैं। इनके खाते में 1.38 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। खिरकिया विकासखंड की 13 ग्राम पंचायतों के खाते में इस योजना से 73 लाख रुपए जमा हुए हैं।टिमरनी ब्लॉक की 7 पंचायतों के खाते में 64 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की गई।
इन पंचायतों को मिला 15-15 लाख रूपये का पुरस्कार
सरपंच सहित सभी पदों पर महिला पंच निर्विरोध चुने जाने वाली पंचायतों को 15-15 लाख रुपए की राशि दी गई। ऐसे पंचायतों में हरदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बूंदड़ा, जिजगांव, झाड़पा नवीन, नीलगढ़ दमामी व खेड़ीनीमा शामिल है। टिमरनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत खिड़कीवाला,रुंदलाय के नाम हैं। इन पंचायतों के खातों में 15-15 लाख रुपए जमा हुए हैं। इसी प्रकार टिमरनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत केली में सरपंच तथा सभी पंच महिला चुने जाने पर 12 लाख रुपए की राशि दी गई।
दो चुनाव निर्विरोध होने पर 7-7 लाख का इनाम
सरपंच पद के लिए अभी और पिछली बार के चुनाव में निर्विरोध चयन होने पर 7-7 लाख रुपए दिए जाते हैं। ऐसी पंचायतों में टिमरनी की ग्राम पंचायत आलमपुर हरदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत भादूगांव व केलनपुर शामिल है। इन पंचायतों को भी 7 लाख रुपए मिले हैं,जहां सरपंच व पंच निर्वरोध चुने गए। इन पंचायतों में हरदा विकासखण्ड सामरधा व रहटाखुर्द तथा विकासखण्ड खिरकिया की ग्राम पंचायत बमनगांव, खुदिया, मरदानपुर व बेड़ियाकलां शामिल है।
निर्विरोध सरपंच बने तो मिले 5-5 लाख
जिन पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने गए,उन्हें भी 5-5 लाख रुपए मिले हैं। इन पंचायतों में हरदा जपं की ग्राम पंचायत नांदरा, रेलवां, कोलीपुरा, सुरजना, धुरगाड़ा, बिछोलामाल व जामली दमामी शामिल है। खिरकिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोमगांवकला, सारसूद, सांगवामाल, जिनवानिया, बावड़िया नवीन, महेन्द्रगांव, धनवाड़ा, बड़नगर व काल्याखेड़ी को यह राशि मिली है। टिमरनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुहीग्वाड़ी, उन्द्राकच्छ व गोदड़ी पुरस्कृत हुई है।
इनका कहना है
पंचायतराज संचालनालय ने प्रावधानों के अनुसार जिले की ऐसी पंचायतों को पुरस्कृत किया है,जिनमें सरपंच,पंच निर्वरोध चुने गए। जहां अभी और पिछले चुनाव में निर्विरोध जनप्रतिनिधि चुने गए उन पंचायतों के खातों में भी राशि जमा है। जिले की 36 पंचायतों को 2.75 करोड़ रुपए की राशि मिली है।
-रोहित सिसोनिया,जिपं सीईओ,हरदा
Published on:
11 Jul 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
